Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, छत्तीसगढ़ के 680 अभ्यर्थी सफल

Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर डब्ल्यू.एम.पी. (वेकेंसी मैनेजमेंट प्लान) के परिणाम अगले 1-2 दिनों में घोषित किए जाने की संभावना है।

Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, छत्तीसगढ़ के 680 अभ्यर्थी सफल

Army Agniveer Result 2025, image source: ibc24 file image

Modified Date: March 22, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: March 22, 2025 7:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जीडी, तकनीकी और ट्रेडमेन के नतीजे जारी
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया जारी

रायपुर: Army Agniveer Result 2025, अग्निवीर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के 680 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। यह भर्ती परीक्षा दिसंबर 2024 में रायगढ़ में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 6,726 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

जीडी, तकनीकी और ट्रेडमेन के नतीजे जारी

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर डब्ल्यू.एम.पी. (वेकेंसी मैनेजमेंट प्लान) के परिणाम अगले 1-2 दिनों में घोषित किए जाने की संभावना है।

Army Agniveer Result 2025, सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 मार्च को नया रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग 1 मई से शुरू होगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवार अब देश की सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सेना भर्ती बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आगे की प्रक्रिया में अनुशासन और समर्पण बनाए रखने की अपील की है।

 ⁠

इन दिन शुरू होगी ट्रेनिंग

सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 मार्च को सुबह 06:30 बजे सेना भर्ती कार्यालय रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय किकेट स्टेडियम, नया रायपुर में प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। इन सभी सफल अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2025 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू जाएगी। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलिफोन नंबर 0771-2965212,0771-2965214 पर संपर्क किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया जारी

भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 12 मार्च से प्रारंभ की गई है जो 10 अप्रैल तक खुली रहेगी।

read more: Online Shopping Charges: ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा.. अब 500 रुपए से ज्यादा बैंक ऑफर पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

read more: Guna में इश्क की अनोखी कहानी। खुदकुशी करने रेलवे ट्रैक पर गई थी काजल। काजल को मिला नया हमसफर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com