Reported By: Vijendra Pandey
,जबलपुर: FIR against Vivek Sharma Bobby, अमिताभ बच्चन की फ़िल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा बॉबी (Vivek Sharma Bobby) ने जबलपुर में अपने पड़ोसी की कार को डैमेज कर दिया। ऐसी शिकायत फ़िल्म डायरेक्टर विवेक शर्मा के पडोसी गुप्ता परिवार ने जबलपुर के गोरखपुर पुलिस थाने में की है। पड़ोसी गुप्ता परिवार ने विवेक शर्मा की करतूत का CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें वो अपने घर के सामने खड़ी पड़ौसी की कार में स्क्रैच मारते हुए नज़र आ रहे हैं।
दरअसल विवेक शर्मा बॉबी भूतनाथ फिल्म को डायरेक्ट करने के बाद बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे हैं । विवेक शर्मा मुंबई में ही रहते हैं लेकिन जबलपुर के गोरखपुर में उनके पैतृक निवास है । इस घर में वो कभी-कभी आते हैं । आज बुधवार को भी वो सुबह जबलपुर पहुंचे थे लेकिन अपने घर के सामने पड़ोसी की कार को पार्क देखकर, कथित रूप से वो आग बबूला हो गए ।
Vivek Sharma Bobby, उन्होंने पड़ोसी को अपने घर के सामने से कार हटाने कहा । पड़ोसी ने कार भी हटा ली , लेकिन पाया कि उनकी कार को डैमेज किया गया है। जब पड़ोसी ने विवेक शर्मा से बात की तो उन्होंने ऐसी किसी भी हरकत से इनकार कर दिया।
पड़ोसी गुप्ता परिवार ने जब अपने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उनमें कार को डैमेज करते विवेक शर्मा का फुटेज रिकॉर्ड पाया। ऐसे में गोरखपुर निवासी गुप्ता परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और मामले में कार्रवाई की मांग की है । इधर गोरखपुर थाना पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच और कार्रवाई करने की बात कह रही है।
read more: समस्या पैदा करने वाले सबसे ज्यादा विज्ञापन डिजिटल मंच पर: एएससीआई
read more: अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के सरगना को मलेशिया से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया