Bharatmala Project scam: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस में EOW का छापा

आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन (EOW) की टीम ने रायपुर शहर के तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस पर छापा मारा है। यह ऑफिस तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित है।

Bharatmala Project scam: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस में EOW का छापा

Bharatmala Project scam, image source: ibc24

Modified Date: April 30, 2025 / 03:03 pm IST
Published Date: April 30, 2025 3:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • EOW का दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस पर छापा
  • भारतमाला परियोजना में संभावित गड़बड़ियों को लेकर की गई कार्रवाई

रायपुर। Bharatmala Project scam भारतमाला परियोजना से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन (EOW) की टीम ने रायपुर शहर के तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस पर छापा मारा है। यह ऑफिस तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित है।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान EOW की टीम ने ऑफिस को सील कर दिया और भीतर गहन जांच शुरू कर दी है। टीम भारतमाला परियोजना से संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भारतमाला परियोजना में संभावित गड़बड़ियों को लेकर की गई है। फिलहाल EOW की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस कार्रवाई ने बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अन्य ठेकेदारों में भी हलचल मचा दी है।

read more:  मुंबई पुलिस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पुलिस है: निवर्तमान शीर्ष पुलिस अधिकारी विवेक फणसालकर

 ⁠

मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई भारतमाला योजना के अंतर्गत चल रही सड़कों और निर्माण परियोजनाओं में संभावित अनियमितताओं को लेकर की गई है। दशमेश बिल्डर्स इस परियोजना में एक ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है कि छापेमारी सीधे भारतमाला परियोजना से जुड़ी है या नहीं।

Bharatmala Project scam EOW की एक विशेष टीम फिलहाल बिल्डर्स के ऑफिस के भीतर मौजूद है और दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

ईओडब्‍ल्यू की टीम के द्वारा पहले इस ऑफिस को सील कर दिया गया था। अब इसकी जांच की जा रही है। टीम के द्वारा इस प्रोजेक्‍ट में जमीन अधिग्रहण के दौरान मुआवजा राशि वितरण में गड़बड़ी के आरोपों के बाद अब कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बीच इसमें चार अधिकारियों को भी अरोपी बनाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।

read more: गुरुग्राम में बंधवाड़ी कचरा स्थल पर लगी आग बुझी लेकिन जहरीला धुआं अब भी कर रहा परेशान

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को रायपुर स्थित ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने चारों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। अब EOW की टीम आरोपियों से पूछताछ कर मामले से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने की कोशिश करेंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार, 25 अप्रैल को EOW ने नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई, आरंग और बिलासपुर सहित कुल 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए, जो जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com