Corona blast in Bilaspur: बिलासपुर शहर में बड़ा कोरोना ब्लास्ट, हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेट किए गए

corona blast in Bilaspur: शहर के गुलाब नगर, राजकिशोर नगर, हेमूनगर, नेहरू नगर में कोरोना संक्रमित मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 08:29 PM IST

corona blast in Bilaspur

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर शहर में 10 कोरोना संक्रमित मिले
  • देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से अधिक
  • संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि

बिलासपुर: corona blast in Bilaspur, देश भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर के गुलाब नगर, राजकिशोर नगर, हेमूनगर, नेहरू नगर में कोरोना संक्रमित मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

Covid-19 Active Cases In India

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से अधिक हो गई है और केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है जिसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली। संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर केंद्र अस्पतालों में कोविड-19 संबंधी तैयारियों की जांच के लिए ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित कर रहा है।

read more: बौखलाए नक्सलियों ने मचाया आतंक, बीच रोड में पैसेंजर बस को बनाया निशाना | Bijapur | Naxal Attack

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से अधिक

सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर ऑक्सीजन, पृथक बिस्तर, वेंटीलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,364 है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों के मरने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि, अधिकतर मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और घर पर ही उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से 55 लोगों के मरने की सूचना है। 22 मई तक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 257 थी।

read more: पामतेल का शुल्क घटाने से मार्जिन सुधारने, कीमत स्थिर करने में मदद मिलेगी: विशेषज्ञ

कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और तैयारी के उपायों का आकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपात प्रबंधन प्रतिक्रिया (ईएमआर) प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों के प्रतिनिधियों तथा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में दो जून और तीन जून को कई तकनीकी समीक्षा बैठकें की गईं।

Covid-19 Active Cases In India : आधिकारिक सूत्रों ने चार जून को बताया कि, आईडीएसपी के तहत राज्य एवं जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियों (एसएआरआई) की करीब से निगरानी कर रही हैं। वहीं एक आधिकारिक सूत्र ने बताया था, ‘‘दिशा निर्देश के अनुसार एसएआरआई के सभी मामलों में और आईएलआई से संबंधित पांच प्रतिशत मामलों में जांच की सिफारिश की गई है और एसएआरआई की पुष्टि वाले नमूनों को आईसीएमआर वीआरडीएल नेटवर्क के माध्यम से संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जा रहा है।’’

क्या भारत में कोविड-19 की एक और लहर आ रही है?

उत्तर: फिलहाल भारत में मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन यह एक बड़ी लहर नहीं मानी जा रही है। अधिकांश मामलों में हल्के लक्षण हैं और रोगी घर पर ही ठीक हो रहे हैं। सरकार निगरानी और तैयारियों को बढ़ा रही है।

क्या कोविड के लिए अभी भी वैक्सीन की जरूरत है?

उत्तर: यदि आपने बूस्टर डोज़ नहीं ली है या आपकी इम्युनिटी कमजोर है (जैसे बुजुर्ग, गर्भवती, या कोई पुरानी बीमारी है), तो डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सीन/बूस्टर लेना उचित है। कई राज्यों में बूस्टर डोज़ फिर से उपलब्ध कराई जा रही है।

क्या मास्क लगाना अब भी जरूरी है?

उत्तर: भीड़-भाड़ वाले स्थानों, अस्पतालों, और कम वेंटिलेशन वाले इलाकों में मास्क पहनना अभी भी सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। सरकार ने कुछ जगहों पर मास्क की सिफारिश फिर से शुरू की है।

अगर मुझे हल्के लक्षण हैं (जैसे बुखार, सर्दी, गला खराब), तो क्या कोविड टेस्ट कराना चाहिए?

उत्तर: हां। खासकर यदि आप किसी कमजोर व्यक्ति के संपर्क में आने वाले हैं, तो कोविड टेस्ट ज़रूर करवाएं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि SARI और ILI जैसे लक्षणों पर अधिक सतर्कता बरती जाए।