Raipur News: नया रायपुर के होटल में टेक्नो पार्टी, जमकर चले लाठी-डंडे, लात-घूंसे, मंदिर हसौद थाने में FIR दर्ज

Nava Raipur hotel parti video viral : बताया यहां तक जा रहा है कि होटल के अंदर तो एक तरह से पुलिस की डायल 112 के सामने अंदर होटल बाहर भी जमकर लाठी, डंडे, लात, घूंसे चले। इतना ही नहीं लाठी, डंडों से गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 11:57 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 12:01 AM IST

Nava Raipur hotel parti video viral

HIGHLIGHTS
  • ऐलसवेयर होटल मे टेक्नो पार्टी के दौरान हुए बवाल
  • मंदिर हसौद थाना में FIR दर्ज
  • डंडों से गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़

नया रायपुर: Nava Raipur hotel parti video viral, नया रायपुर के ऐलसवेयर होटल में बीती रात टेक्नो पार्टी में जमकर बवाल हुआ। पुलिस के मुताबिक राहुल गवली और कर्णवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुभम लेखवानी के साथ जमकर मारपीट की।

बताया यहां तक जा रहा है कि होटल के अंदर तो एक तरह से पुलिस की डायल 112 के सामने अंदर होटल बाहर भी जमकर लाठी, डंडे, लात, घूंसे चले। (Nava Raipur hotel parti video viral) इतना ही नहीं लाठी, डंडों से गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।

मंदिर हसौद थाना में FIR दर्ज

ऐलसवेयर होटल मे टेक्नो पार्टी के दौरान हुए बवाल के बाद शुभ लेखवानी ने मंदिर हसौद थाना में FIR दर्ज करवाई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक मंदिर हसौद थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

इन्हे भी पढ़ें:-