हादी की हत्या के मुख्य संदिग्ध के बारे में अभी तक कोई विशिष्ट जानकारी नहीं:बांग्लादेश पुलिस

हादी की हत्या के मुख्य संदिग्ध के बारे में अभी तक कोई विशिष्ट जानकारी नहीं:बांग्लादेश पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 01:16 AM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 01:16 AM IST

ढाका, 21 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश पुलिस ने रविवार को कहा कि युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मुख्य संदिग्ध के ठिकाने के बारे में उसके पास फिलहाल कोई ‘‘विशिष्ट जानकारी’’ नहीं है।

यह बयान हादी की इंकलाब मंच पार्टी द्वारा शनिवार को अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी में ‘स्पष्ट प्रगति’ की मांग की गई है।

यूएनबी समाचार एजेंसी के अनुसार, गृह मंत्रालय में आयोजित आपातकालीन प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) खांडेकर रफीकुल इस्लाम ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​गोलीबारी में शामिल बंदूकधारी फैसल करीम मसूद का पता लगाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे पास फैसल के आखिरी ठिकाने के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हमारा पुलिस बल और खुफिया एजेंसियां ​​इसे हासिल करने के लिए काम कर रही हैं।”

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है जिससे पता चले कि संदिग्ध देश छोड़कर भाग गया है।

भाषा सुभाष राजकुमार

राजकुमार