Reported By: Ranjan Dave
,Bikaner News/Image Source: IBC24
बीकानेर: Bikaner News: बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र स्थित बेनिसर बारी के बाहर गरबा कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गरबा खेलने आई महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणियों को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई।
घटना सोमवार देर रात की है, जब मां दुर्गा के पंडाल के सामने आयोजित गरबा कार्यक्रम में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने महिलाओं पर फब्तियां कसीं और छेड़छाड़ की, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया। बात बढ़ती चली गई और दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए।
Bikaner News: तनाव इतना बढ़ा कि पथराव शुरू हो गया और मौके पर खड़ी कई बाइकें क्षतिग्रस्त कर दी गईं। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और नया शहर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा गया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति पर नियंत्रण पाया।