PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की लिस्ट को लेकर BJP विधायक ने लगाई पंचायत सचिवों की क्लास, वीडियो वायरल
BJP MLA on PM Awas Yojana list: विधायक ने पंचायत सचिवों से 31 मार्च तक क्षेत्र के हर पात्र हितग्राही का नाम लिस्ट में जोड़ने की बात कहते हुए कहा कि सभी सचिव सरपंचों की बातों में न आएं।
BJP MLA on PM Awas Yojana list, imgae source: ibc24
- 31 मार्च तक क्षेत्र के हर पात्र हितग्राही का नाम लिस्ट में जोड़ने की बात
- अपात्र का नाम पीएम आवास योजना की लिस्ट में न जोड़ें
जबलपुर: BJP MLA on PM Awas Yojana list, जबलपुर की बरगी विधानसभा के भाजपा से विधायक नीरज सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट को लेकर पंचायत सचिवों की क्लास लगते हुए जमकर भड़के। विधायक ने पंचायत सचिवों से 31 मार्च तक क्षेत्र के हर पात्र हितग्राही का नाम लिस्ट में जोड़ने की बात कहते हुए कहा कि सभी सचिव सरपंचों की बातों में न आएं।
विधायक ने कहा कि सरपंचों की आपसी बुराई की वजह से सचिव उनके कहने पर किसी भी अपात्र का नाम पीएम आवास योजना की लिस्ट में न जोड़ें और न ही किसी पात्र हितग्राही का नाम सरपंच के कहने पर अलग करें। विधायक ने सचिवों को सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की लोकल राजनीति से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि पीएम आवास की लिस्ट में गड़बड़ी करके क्षेत्र की जनता से मुझे ताने मत सुनवाना और किसी ने भी इसमें लापरवाही की तो मैं किसी को बख्शूंगा नहीं।
BJP MLA on PM Awas Yojana list. बता दें कि 31 मार्च तक पीएम आवास योजना के फार्म भरने की अंतिम तारीख है और इसी को लेकर विधायक नीरज सिंह सचिवों की बैठक ले रहे थे और सचिवों की क्लास लगाने का यह वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Facebook



