BJP Training Camp Pachmarhi: “नेता बनो पर अहंकारी नहीं, तुष्टिकरण नहीं राष्ट्र निर्माण ज़रूरी”, बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में नेताओं को मिला राजनाथ सिंह का संदेश
नेता बनो पर अहंकारी नहीं, तुष्टिकरण नहीं राष्ट्र निर्माण ज़रूरी...BJP Training Camp Pachmarhi: Rajnath Singh's message to the leaders
BJP Training Camp Pachmarhi | Image Source | IBC24
- पचमढ़ी- राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का बयान
- बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा.
- सांसद विधायक मंत्री अपने को जनता का सेवक माने, अहंकार नहीं,
पचमढ़ी: BJP Training Camp Pachmarhi: पचमढ़ी में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी सांसद, विधायक और मंत्री खुद को जनता का सेवक समझें और अहंकार से दूर रहें।
BJP Training Camp Pachmarhi: बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्य का पालन करना सबसे आवश्यक है और किसी भी स्थिति में अधिकार की ओर भागना नहीं चाहिए।
Read More : Bhilai Road Accident: एक बाइक पर चार युवक, नशे में धुत… फिर हुआ ऐसा हादसा जिसने सबको चौंका दिया
BJP Training Camp Pachmarhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देते हुए कहा कि ईमानदारी से काम करना चाहिए और राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब तुष्टिकरण की राजनीति से बचा जाए। राजनाथ सिंह ने कहा की हम रहे या न रहें देश हमारा हमेशा रहना चाहिए जिससे देशभक्ति और समर्पण की भावना झलकती है।

Facebook



