CG News: अवैध अतिक्रमण पर दौड़ा बुलडोजर, प्रशासन ने 50 से अधिक मकानों को किया जमींदोज
Bulldozer ran on illegal encroachment: राजस्व एवं पुलिस की टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में 51 मकान को तोड़ा है। ग्राम पंचायत करकली जरहुल और कुसमी के बाबा चौक में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
Bulldozer ran on illegal encroachment, image source: ibc24
- टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में 51 मकान को तोड़ा
- अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश
- कार्रवाई में प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की झड़प
बलरामपुर: Bulldozer ran on illegal encroachment बलरामपुर जिले की कुसमी विकासखंड में अवैध अतिक्रमण पर आज फिरी प्रशासन का बुलडोजर चला है। राजस्व एवं पुलिस की टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में 51 मकान को तोड़ा है। ग्राम पंचायत करकली जरहुल और कुसमी के बाबा चौक में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
पिछले दिनों दिशा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेता ने अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किया था। उसके बाद कलेक्टर काफी सख्त दिखाई दे रहे थे। आज कुसमी एसडीएम करूंण डहरिया ने एक साथ तीन स्थानों पर कुल 51 मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया है।
Bulldozer ran on illegal encroachment इन मकानों को तोड़ने के लिए एसडीएम ने चार जेसीबी मशीन को बुलाया था और विवाद से निपटने के लिए दूसरे इलाकों से पुलिस की टीम को भी तैनात किया गया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की झड़प भी देखने को मिली और काफी विवाद गहरा गया था।

Facebook



