Caller Tune: क्या आप भी अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून से हो गए परेशान? कॉल करने की जल्दी है तो इस ट्रिक से हटाएं

Caller Tune: अब सोशल मीडिया पर हर दिन लोग इस कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने इस संबंध में आरटीआई भी दाखिल की है।

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2025 / 11:27 PM IST
,
Published Date: June 21, 2025 11:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग
  • कीपैड खोलें और "1" दबाएं , इस ट्रिक से हटाए कॉलर ट्यून

Caller Tune: आजकल ये देखा जा रहा है कि किसी को कॉल करते ही अतिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून बजने लगती है ऐसे में आपको यदि कॉल करने की जल्दी है तो फिर आपको उस संदेश के खत्म होने का इंतजार करना पड़ता हैं। ऐसे में हम आपको वह ट्रिक बताते हैं जिसके जरिए आप कॉलर ट्यून को साइट करके आगे बढ़ सकते हैं।

दरअसल, देश में बढ़ते डिजिटल अपराधों को लेकर जनता को सतर्क करने हेतु टेलीकॉम कंपनियों द्वारा एक साइबर सुरक्षा सूचना कॉलर ट्यून के रूप में जोड़ी गई है। जिसमें कहा जाता है​ कि “देश में हर दिन 6000 से भी अधिक लोग साइबर अपराधियों के हाथों करोड़ो रुपये गवां देते हैं……..”

कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग

यह कॉलर ट्यून जागरूकता के हिसाब से तो बेहतर है लेकिन हर कॉल से पहले इसका आना लोगों को परेशान कर रहा है। चाहे किसी को कितनी भी इमरजेंसी क्यों ना हो, अमिताभ बच्चन की आवाज में इस कॉलर ट्यून को सुने बिना उसकी कॉल नहीं लग सकती है। अब सोशल मीडिया पर हर दिन लोग इस कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने इस संबंध में आरटीआई भी दाखिल की है।

टेलीकॉम कंपनियों ने भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक आउटगोइंग कॉल से पूर्व एक चेतावनी संदेश दिया जा रहा है। इसमें उपयोगकर्ताओं को अनचाहे कॉल्स, संदिग्ध लिंक या अज्ञात OTP साझा न करने हेतु सावधान किया जाता है। यह ऑडियो लगभग 30 सेकंड की होती है और लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने की हिदायत देती है। इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना है, परंतु बारंबार हर कॉल पर इसका आना एक बड़ी दिक्कत है।

इस ट्रिक से हटाए कॉलर ट्यून

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर ने इस समस्या का समाधान सोशल मीडिया पर साझा किया है। उनके अनुसार, कॉल के प्रारंभ में जब यह संदेश बजने लगे, तब कीपैड खोलें और “1” दबाएं। यह करते ही कॉलर ट्यून बंद हो जाता है। आप 0 और 8 दबाकर भी इसे खत्म कर सकते हैं।

read more:  गोपालपुर सामूहिक बलात्कार मामला : कांग्रेस की तथ्यान्वेषी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया

read more:  लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज क्यों बज रही है?

उत्तर: यह एक साइबर सुरक्षा जागरूकता कॉलर ट्यून है, जिसे भारत सरकार और टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर लागू किया है। इसका उद्देश्य लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, संदिग्ध कॉल्स, फेक OTP आदि से सतर्क करना है।

यह कॉलर ट्यून कितनी देर चलती है और क्या इसे स्किप किया जा सकता है?

उत्तर: यह ऑडियो संदेश लगभग 30 सेकंड लंबा होता है। लेकिन, आप इसे "1", "0" या "8" दबाकर स्किप कर सकते हैं, जिससे कॉल तुरंत आगे बढ़ जाती है।

क्या इस कॉलर ट्यून को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है?

उत्तर: फिलहाल, इसे स्थायी रूप से बंद करने का कोई विकल्प उपयोगकर्ताओं को नहीं दिया गया है क्योंकि यह सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया संदेश है। हालांकि, हर बार कॉल पर इसे स्किप करना संभव है।

क्या इस कॉलर ट्यून को लेकर कोई शिकायत दर्ज की जा सकती है?

उत्तर: हाँ, कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाराज़गी जताई है और कुछ ने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत भी प्रश्न उठाए हैं। आप भी अपने टेलीकॉम ऑपरेटर या ट्राई (TRAI) के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कॉलर ट्यून के बीच में "1", "0" या "8" दबाने से क्या होता है?

उत्तर: जैसे ही आप ये नंबर दबाते हैं, कॉलर ट्यून बीच में ही कट जाती है और कॉल डायलिंग प्रोसेस तुरंत शुरू हो जाता है। यह तरीका राजस्थान पुलिस की अधिकारी आरती सिंह तंवर द्वारा भी प्रमाणित किया गया है।