CBI Raid update: 12 घंटे जांच के बाद भूपेश बघेल के निवास से रवाना हुई CBI टीम, घर के बाहर दिखा कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा

CBI raid on Bhupesh Baghel's residence: भिलाई में सीबीआई की जांच 12 घंटे से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां चल रही है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत आधा दर्जन महिला विधायक और कई कांग्रेसी नेता काफी देर तक बंगले के सामने मौजूद रहे।

CBI Raid update: 12 घंटे जांच के बाद भूपेश बघेल के निवास से रवाना हुई CBI टीम, घर के बाहर दिखा कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा

CBI raid on Bhupesh Baghel's residence, image source: ibc24

Modified Date: March 26, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: March 26, 2025 8:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल के निवास में मौजूद रहे कई नेता 
  • करीब 11 घंटे तक अधिकारियों ने की जांच

रायपुर: CBI raid on Bhupesh Baghel’s residence, रायपुर में भूपेश बघेल के रायपुर निवास से CBI की टीम बाहर निकल गई है।सीबीआई की टीम कर्मचारियों से पूछताछ के बाद बाहर निकली है, यहां पर करीब 11 घंटे तक अधिकारियों ने की जांच है, सुबह 7 बजे से CBI की टीम पहुंची थी।

इधर भिलाई में सीबीआई की जांच 12 घंटे से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां चल रही है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत आधा दर्जन महिला विधायक और कई कांग्रेसी नेता काफी देर तक बंगले के सामने मौजूद रहे। बंगले के सामने पुलिस की हलचल बढ़ी हुई है, माना जा रहा है कि कुछ देर में सीबीआई के अफसर निकल सकते हैं।

read more: Kunal kamra Controversy : ‘गद्दार’ कहना बना जी का ‘जंजाल’! कुणाल को धमकी भरे 500 कॉल

 ⁠

भिलाई में IPS अधिकारी के यहां CBI का छापा पड़ा था, यहां से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ CBI टीम रवाना हुई है। सेक्टर 9 स्थित निवास पर सुबह से जांच चल रही थी।

भूपेश बघेल के निवास में मौजूद रहे कई नेता

CBI raid on Bhupesh Baghel’s residence भिलाई में भूपेश बघेल के निवास अमरजीत भगत, गुलाब कमरो, यू डी मिंज समेत कई नेता काफी देर तक मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ED, CBI, IT केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हर नाकाम कोशिश के बाद, आज CBI पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है। सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता का अन्याय के सिवाय कुछ नहीं। आप सत्य एवं न्याय के पथ पर है तो ईश्वर आपके साथ है, फिर अंतर नहीं पड़ता कौन आपके विरुद्ध है, निश्चिंत रहे, सत्य की जीत होंगी अन्याय की हार होगी।

read more: हरियाणा: संदिग्ध प्रेम संबंधों की वजह से योग शिक्षक को ‘जिंदा दफनाया’, तीन महीने बाद मिला शव

27 मार्च को प्रदेश भर में भाजपा सरकार का पुतला दहन

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकाने पर सीबीआई की छपेमारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन की रूपरेखा बना ली है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे राज्य और केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। इस छापेमारी के विरोध में कांग्रेस कल यानी 27 मार्च गुरुवार को प्रदेश भर में भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध प्रकट करेगी। इस संबंध में छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देश जारी कर दिया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com