CG Congress mayor candidates list: कांग्रेस ने तय किए महापौर प्रत्याशियों के नाम, यहां देखें संभावित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

CG Congress mayor candidate: कांग्रेस के संभावित महापौर उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। जिसमें राजधानी रायपुर से प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे, बिलासपुर से प्रमोद नायक का नाम सामने आया है। संभावित प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

CG Congress mayor candidates list: कांग्रेस ने तय किए महापौर प्रत्याशियों के नाम, यहां देखें संभावित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

CG Congress mayor candidates list, image source; ibc24

Modified Date: January 26, 2025 / 10:40 pm IST
Published Date: January 26, 2025 10:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैठक में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत की सीटों पर चर्चा
  • नगर निगम के प्रत्याशियों के लिए पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी
  • कांग्रेस के संभावित महापौर उम्मीदवारों के नाम सामने आए

रायपुर: CG Congress mayor candidates list, छत्तीसगढ़ में राजीव भवन में चल रही कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में महापौर की सभी 10 सीटों पर चर्चा खत्म हो गई है। कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत की सीटों पर चर्चा हुई है। नगर निगम के प्रत्याशियों के लिए पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। नगर पालिका के उम्मीदवारों के लिए DCC को जिम्मेदारी दी गई है। नगर पंचायतों में प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

read more: राकांपा के मंत्री ने हिंगोली को बताया ‘गरीब जिला’, अजित पवार और भाजपा ने जताई नाराजगी

CG Congress mayor candidate; बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि कांग्रेस औपचारिक रूप से कल सोमवार को अपने प्रत्याशियों के नाम ऐलान करेगी। वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के संभावित महापौर उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। जिसमें राजधानी रायपुर से प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे, बिलासपुर से प्रमोद नायक का नाम सामने आया है। संभावित प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

 ⁠

1. दीप्ति दुबे, रायपुर

2. प्रमोद नायक, बिलासपुर

3. हेमलता साहू, दुर्ग

4. डॉ.विनय जायसवाल, चिरमिरी

5. सुशील मौर्या, जगदलपुर

6. निखिल द्विवेदी, राजनांदगांव

7. जानकी काटजू, रायगढ़

8. अजय तिर्की, अंबिकापुर

9. रेणु अग्रवाल, कोरबा

10. विजय देवांगन, धमतरी

read more:  Bhima Mandavi Daughter Committed Suicide: पूर्व MLA भीमा मंडावी की बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी। देहरादून में रहकर कर रही थी पढ़ाई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com