CG Crime news: बुजुर्ग की हत्या कर पांच और लोगों को दी मौत की धमकी, खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दीवार पर लिखी खास बात

CG Crime news: इस धमकी भरे मैसेज से पूरा गांव दहशत में है। अब हत्या के तीन दिन बाद आरोपी ने एक बार फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर सनसनी फैला दी है। वहीं पुलिस के लिए उसे पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

CG Crime news: बुजुर्ग की हत्या कर पांच और लोगों को दी मौत की धमकी, खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दीवार पर लिखी खास बात

CG korba Crime news, image source: ibc24

Modified Date: February 27, 2025 / 06:27 pm IST
Published Date: February 27, 2025 6:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गांव में शराब बंद करने की मांग भी की
  • आरोपी ने एक बार फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर सनसनी फैला दी
  • घर की दीवार पर लिखे संदेश में खुद को कलयुग का कल्की अवतार बताया

कोरबा: CG Crime news, उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या के तीन दिन बाद पांच और लोगों की हत्या की धमकी से सनसनी फैल गई है। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरा मैसेज लिखा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवार पर लिखे संदेश में खुद को कलयुग का कल्की अवतार बताया है। उसने लिखा है कि अगली वारदात अब पकरिया गांव (नवापारा गांव की बस्ती) में होगी और इस बार मोनू की बारी है। हत्यारे ने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है।

इस धमकी भरे मैसेज से पूरा गांव दहशत में है। अब हत्या के तीन दिन बाद आरोपी ने एक बार फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर सनसनी फैला दी है। वहीं पुलिस के लिए उसे पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

read more: Abhishek Banerjee in BJP: ममता बनर्जी का भतीजा BJP में होगा शामिल!.. TMC को प.बंगाल में लगेगा का अबतक का सबसे बड़ा झटका!.. पढ़ें क्या है मामला

 ⁠

राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या

CG Crime news, दरअसल, यह घटना तीन दिन पहले नवापारा गांव की है। जहां 60 वर्षीय राम सिंह कंवर अपना नया मकान बनवा रहे थे। घर के बाहर रखे बिल्डिंग मटेरियल की देखरेख के लिए वे घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान रात में अज्ञात हत्यारे ने राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। राम सिंह कंवर की हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के बेटे जगदीश को भी मारने की धमकी दी थी।

CG korba Crime news, image source: ibc24

CG korba Crime news, image source: ibc24

सार्वजनिक मंच पर धमकी भरा संदेश

उसने घर की दीवार, पानी की टंकी और गांव के सार्वजनिक मंच पर धमकी भरा संदेश लिखा था। संदेश में लिखा था – “झूठ बोलेगा जगदीश तो पड़ेगा महंगा।” घटना के दौरान राम सिंह का बेटा जगदीश घर के अंदर सो रहा था। अब आरोपी ने फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर अपना खौफ फैलाया है। संदेश में खुद को कलयुग का कल्की बताते हुए आरोपी ने कहा है कि राम सिंह की मौत के बाद अब पांच और लोगों की हत्याएं होंगी। इसके साथ ही आरोपी ने गांव में शराब बंद करने की भी चेतावनी दी और लिखा कि अगला हमला पकरिया गांव में होगा, जहां मोनू नामक व्यक्ति की बारी है। संदेश में पुलिस को भी चेतावनी दी गई है कि अगर वे उसकी तलाश करेंगे तो उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

CG korba Crime news, image source: ibc24

CG korba Crime news, image source: ibc24

read more: चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री चार से सात प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद: इक्रा

इन धमकियों से गांव के लोग दहशत में हैं। खासकर मोनू नाम का युवक जिसे निशाना बनाया गया है। कोरबा सीएसपी ने बताया कि पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com