CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में घटिया पैरासिटामोल की सप्लाई, CGMSC ने कंपनी के खिलाफ जारी किया नोटिस

CG News: 9M कंपनी को प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों और सीजीएमएससी के गोदामों से 2024 बैच की सभी पैरासिटामोल दवा को वापस लेने को कहा गया है।

CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में घटिया पैरासिटामोल की सप्लाई, CGMSC ने कंपनी के खिलाफ जारी किया नोटिस

CG News, image source: cgdpr

Modified Date: August 23, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: August 23, 2025 5:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई पैरासिटामोल
  • आपूर्तिकर्ता कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी 
  • 2024 बैच की सारी दवाओं को वापस लेने के निर्देश

रायपुर: CG News, छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में घटिया पैरासिटामोल सप्लाई करने वाली 9M इंडिया लिमिटेड के खिलाफ सीजीएमएससी ने नोटिस जारी कर दिया है। 9M कंपनी को प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों और सीजीएमएससी के गोदामों से 2024 बैच की सभी पैरासिटामोल दवा को वापस लेने को कहा गया है। साथ ही इन दवा स्टॉक के बदले नई बैच की गुणवत्ता पूर्ण दवा आपूर्ति करने को भी कहा गया है।

9M इंडिया लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई पैरासिटामोल

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने महासमुंद स्थित 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई पैरासिटामोल दवा की खेप में गंभीर खामियां पाए जाने पर कंपनी को नोटिस जारी किया है। निगम के दवा गोदामों और स्वास्थ्य इकाइयों से शिकायत मिलने के बाद वर्ष 2024 में निर्मित 500 एमजी और 650 एमजी टैबलेट की खेपों की जांच कराई गई। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि इन बैचों की दवाओं की गुणवत्ता में कमी है और गोलियों पर काले धब्बे पाए गए हैं, जो मानव उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

read more:  Chaitanya Baghel Latest News: चैतन्य बघेल को नहीं मिली राहत, इतने दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर फिर भेजा जेल, जानिए कब

 ⁠

आपूर्तिकर्ता कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

कहा जा रहा है कि इन घटिया दवाओं की अब क्वालिटी जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट फेल हुई तो आपूर्तिकर्ता कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने बताया कि साल 2022 में पैरासिटामॉल दवा की सप्लाई के लिए टेंडर जारी हुआ था। महासमुंद की कंपनी 9 एम ने टेंडर हासिल किया और कई ऑर्डर के जरिए उसे दवा आपूर्ति का ऑर्डर दिया गया था। लेकिन 2024 बैच की तमाम पैरासिटामॉल दवा को लेकर शिकायत आनी शुरू हो गई थी।

2024 बैच की सारी दवाओं को वापस लेने के निर्देश

प्रदेश भर से शिकायत आ रही थी कि इस दवा पर काले धब्बे नजर आ रहे हैं, जिसके बाद फिजिकल परीक्षण कराया गया और इसे इस्तेमाल के लायक नहीं माना गया। इसके बाद कंपनी को नोटिस जारी कर 2024 बैच की बची हुई सारी दवाओं को वापस लेने को कहा गया है।

read more: Rajasthan: Sawai Madhopur में हादसा, सूरवाल बांध के बहाव में पलटी नाव, करीब 10 लोग थे सवार

बता दें कि 9एम कंपनी के खिलाफ कई बार घटिया दवा सप्लाई की शिकायत आ चुकी है। इसके बाद भी इस पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई है। सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने बताया कि इस बार खुद स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दे दी है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com