CG News: मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित, लैपटॉप-टैबलेट भेंट कर बढ़ाया उत्साह

cg news: मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और सरकार उनका हर संभव सहयोग करेगी।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 10:12 PM IST

CG CM vishnudeo sai, image source: cgdpr

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
  • रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया

रायपुर: CG News, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। रायगढ़ जिला कार्यालय के सृजन सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं टैबलेट भेंट किए।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और सरकार उनका हर संभव सहयोग करेगी।

रायगढ़ जिले की छात्रा कु. हेमलता पटेल ने कक्षा 10वीं में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान, आयुषी कुमारी ने सातवां स्थान और रौनक चौहान ने नौवां स्थान प्राप्त किया। वहीं 12वीं की छात्रा कृतिका यादव ने छठवां और तरंग अग्रवाल ने आठवां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही दिया पांडे ने एमएमएसई परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।

read more: महिला ने महाराष्ट्र के मंत्री के बेटे पर लगाया शादी के बाद उत्पीड़न का आरोप, बोली- गर्भवती होने पर ‘गर्भपात के लिए दबाव डाला’

read more:  Minor Girl Rape Case: पिछले दो महीने से नाबालिग बच्ची की अस्मत लूट रहा था युवक, बेटी को इस हाल में देखकर पिता भी रह गया हैरान