रायपुर: IBC24 new office inauguration, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज आईबीसी 24 मीडियाप्लेक्स के उद्घाटन के अवसर पर न्यूज़ रूम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि IBC24 के इस स्टूडियों में उपस्थित होना एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि आईबीसी24 के नए भवन का लोकार्पण हुआ है, जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण यह नया आयाम स्थापित करेगा।
IBC24 new office inauguration, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 16 वर्षों की यात्रा एक बड़ी यात्रा है, इस दौरान आईबीसी 24 ने पूरी विश्वसनीयता के साथ लोगों को खबरें प्रदान की है। यह प्रदेश का सर्वाधिक विश्वसनीय चैनल है, जनता की आवाज को IBC24 ने सरकार तक पहुंचाया है, सरकारी योजनाओं का भी लाभ जनता तक समाचार चैनलों के माध्यम से पहुंचा है, चाहे वह केंद्र की योजनाएं हों चाहे वह राज्य की सरकार की योजनाएं हों।
सीएम साय ने कहा कि IBC24 ने सुशासन तिहार की योजनाओं की खबरों का पर्याप्त कवरेज दिया है, जिसके कारण लोगों को इसका लाभ मिला है। बहुत अच्छे से IBC24 सुशासन बिहार का कवरेज दिया है। यह बहुत अच्छी बात है, मुख्यमंत्री ने कहा इससे निश्चित रूप से जनता का हित होता है। एक बार फिर से मैं सुरेश गोयल को और उनकी पूरी टीम को उनके पूरे परिवार को इस कार्य के लिए बहुत बधाई देता हूं। सीएम ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस होने के बाद यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी नई ऊर्जा मिलेगी और यह समाचार चैनल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगा।
इसके पहले आज छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के बहुप्रतिष्ठित न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी स्थापना के 16 वर्षों बाद अपने खुद के भवन में शिफ्ट हो गया है। इस भवन का उद्धाटन आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के हाथों द्वारा किया गया। प्रदेश का नंबर वन चैनल आईबीसी24 के नए भवन मीडियाप्लेक्स के शुभारंभ के अवसर पर आज प्रदेश के कई दिग्गज नेता मंत्री पहुंचे । इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा और अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान अतिथियों ने पूरी मीडिया की कार्यप्रणाली को समझा, रिसेप्सन से लेकर अत्याधुनिक स्टूडियो, न्यूजरूम, वीसैट, एमसीआर, पीसीआर, ग्राफिक्स और डिजिटल रूम का अवलोकन किया।
अपने स्वागत भाषण में आईबीसी24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज के बदलते युग में हमने आईबीसी24 को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता महसूस किया है। उन्होंने कहा कि जब हमने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी तो प्रधानमंत्री ने कहा कि नक्सली घटनाओं से संबंधित खबरों को देखने के लिए हम आपके चैनल आईबीसी24 को देखते हैं। तब से ही हमने यह सोच लिया था कि हम इस चैनल को काफी आगे तक लेकर जाएंगे।
इस दौरान अपने भाषण में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह आज बहुत खुशी की बात है कि आईबीसी24 नए कलेवर में हमारे सामने है, पूरे मध्य भारत का अत्याधुनिक टीवी चैनल हमारे सामने है, विजय शर्मा ने कहा कि आईबीसी24 ने समाचार की दुनिया में एक नया मुकाम बनाया है, क्या शहर क्या गांव आज मैं खुद देखता हूं कि खबर देखना है तो आईबीसी24 के लिए लोग बोलते हैं। गांव गांव में लोग बोलते हैं आईबीसी24 देख लो, सब खबर दिख जाएगा।
विजय शर्मा ने कहा कि खबरों में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए मैं नहीं कहता कि आप सरकार की प्रसंशा करो मैं यह कहता हूं कि जो देश प्रदेश में तमाम अच्छी चीजें हैं उन्हे भी दिखाना चाहिए। विजय शर्मा ने आईबीसी24 नए रंग रूप में अब ज्यादा प्रभावकारी होगा, नई सुविधाओं से लैस होने के बाद अब ज्यादा आडियंस तक पहुंच सकेगा।
read more: कन्नड़ की आपकी समझ गलत है, ऐसी सहिष्णु भाषा कोई दूसरी नहीं : बानू मुश्ताक