Dhamtari Nikay chunav: कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, PCC अध्यक्ष ने की कलेक्टर के मोबाइल कॉल डिटेल को सार्वजनिक करने की मांग

Congress Mayor candidate Nomination canceled: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह एक साजिश के तहत किया गया है, कलेक्टर पर दबाव बनाया गया जिसके कारण कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है,

Dhamtari Nikay chunav: कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, PCC अध्यक्ष ने की कलेक्टर के मोबाइल कॉल डिटेल को सार्वजनिक करने की मांग

Congress Mayor candidate Nomination canceled, image source: deepak baij X

Modified Date: January 30, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: January 30, 2025 5:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी कलेक्टर के मोबाइल कॉल डिटेल को सार्वजनिक करने की मांग
  • डमी प्रत्याशी तिलक सोनकर पर भी विचार कर रही कांग्रेस

रायपुर: Congress Mayor candidate Nomination canceled, धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद आज राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने राज्य शासन और प्रशासन पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए। आज इस मामले को लेकर की गई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह एक साजिश के तहत किया गया है, कलेक्टर पर दबाव बनाया गया जिसके कारण कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है, कलेक्टर के मोबाइल में की गई बातचीत को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

दीपक बैज के साथ प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद रहे। साथ ही कांग्रेस के महापौर के प्रत्याशी विजय गोलछा भी PC में मौजूद रहे। इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि आज के दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिर से लोकतंत्र की हत्या हुई है, स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का सत्ता दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास कर रही है।

गोलछा नगर निगम के नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार

विजय गोलछा का नामांकन मुख्यमंत्री के निर्देश पर साजिशपूर्ण निरस्त किया गया है। गोलछा नगर निगम के नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी के परमानेंट ठेकेदार हैं, उन्होंने नगर निगम से NOC भी लिया है, उन्होंने धमतरी कलेक्टर के मोबाइल कॉल डिटेल को सार्वजनिक करने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।

 ⁠

दीपक बैज ने बिलासपुर महापौर पद की प्रत्याशी पूजा विधानी की जाति प्रमाण पत्र पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार षड्यंत्र कर सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास कर रही है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। इस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल रात उन्हें जानकारी मिली थी कि कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि विजय गोलछा का नामांकन रद्द किया जाए। इसको लेकर क्या करना है वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करेंगे और कोर्ट भी जाएंगे। हमारे पास सारे विकल्प खुले हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसे प्रत्याशी बनाया जाए इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे।

डमी प्रत्याशी तिलक सोनकर पर भी विचार

बता दें कि धमतरी में ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस शरद लोहाना का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी अपने डमी प्रत्याशी तिलक सोनकर पर भी विचार कर रही है। आगे का निर्णय रायपुर हाई कमान लेगा। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस तिलक सोनकर को अपना प्रत्याशी बना सकती है।

read more: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़, अब तक 22 की मौत। PM Modi और CM Yogi का आया बड़ा बयान

read more:  व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी घटाकर 20 प्रतिशत करने की योजना


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com