Sachin Pilot Raipur visit: रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, दिनेश मिरानिया के परिजनों से की मुलाकात, बोले- हमारा असली मुद्दा आतंकवाद जिसे नजर अंदाज किया जा रहा

Sachin Pilot Raipur visit: इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाली ताकतों का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अद्वितीय है। हम उनके शौर्य को सलाम करते हैं।"

Sachin Pilot Raipur visit: रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, दिनेश मिरानिया के परिजनों से की मुलाकात, बोले- हमारा असली मुद्दा आतंकवाद जिसे नजर अंदाज किया जा रहा

Sachin Pilot reached Raipur, image source: ibc24

Modified Date: May 18, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: May 18, 2025 7:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आतंकवाद पर चर्चा नहीं होती, कश्मीर और व्यापार पर बात दुर्भाग्यपूर्ण
  • आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर प्रयास को समर्थन : सचिन पायलट
  • पहलगाम हमले में शहीद दिनेश मिरानिया के परिजनों से मुलाकात की

रायपुर: Sachin Pilot Raipur visit, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कल जांजगीर में आयोजित होने वाली ‘संविधान बचाओ रैली’ में वे प्रमुख रूप से शामिल होंगे। रायपुर पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए दिनेश मिरानिया के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाली ताकतों का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अद्वितीय है। हम उनके शौर्य को सलाम करते हैं।”

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा कि, “क्या हमें ऐसा कोई आश्वासन मिला है कि पाकिस्तान भविष्य में इस तरह का दुस्साहस नहीं करेगा? अमेरिका की तरफ से सीजफायर की बात की जा रही है, लेकिन हमारा असली मुद्दा आतंकवाद है जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है।”

 ⁠

read more: Odisha News : हत्या या आत्महत्या… पेड़ से लटका मिला सीआरपीएफ जवान का शव, कुछ दिनों पहले हुए थे लापता

आतंकवाद पर चर्चा नहीं होती, कश्मीर और व्यापार पर बात दुर्भाग्यपूर्ण

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जब भी बात करते हैं, तो आतंकवाद पर चर्चा नहीं होती, बल्कि कश्मीर और व्यापार पर बात होती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

पायलट ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा, “कुछ समय पहले तक भारत की तुलना चीन से की जाती थी, लेकिन अब भारत-पाकिस्तान तुलना हो रही है, जो उचित नहीं है। हमें पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है, इस पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।”

आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर प्रयास को समर्थन

राहुल गांधी द्वारा वायुसेना के स्ट्राइक में पाकिस्तान के विमानों को लेकर उठाए गए सवालों पर सचिन पायलट ने कहा, “भारतीय सेना और डीजीएमओ ने जो जानकारी दी है, उस पर हमें पूरा भरोसा है।” उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर प्रयास को समर्थन देने की बात भी कही।

read more: Sagar Viral Video : महिला ने डंडे से किया हमला। वारदात के बाद आरोपी महिला फरार। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दिनेश मिरानिया के परिवार से मुलाकात के बाद सचिन पायलट समता कॉलोनी से बिलासपुर के लिए रवाना हुए, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज भी उनके साथ बिलासपुर जाएंगे।

इसके पहले एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर एजाज ढेबर, सुबोध हरितवाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी सहित कई नेता मौजूद रहे।

read more:  Odisha News : हत्या या आत्महत्या… पेड़ से लटका मिला सीआरपीएफ जवान का शव, कुछ दिनों पहले हुए थे लापता


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com