Congress Workers Video : आपस में भिड़े कांग्रेसी.. अंदर नेता प्रतिपक्ष ले रहे थे बैठक, बाहर समर्थकों के बीच हुई तीखी बहस, देखें वीडियो
Congress Workers Video : आपस में भिड़े कांग्रेसी.. अंदर नेता प्रतिपक्ष ले रहे थे बैठक, बाहर समर्थकों के बीच हुई तीखी बहस, देखें वीडियो
Dispute among Congress workers | Source : IBC24
- सागर के बंडा में आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की सभा के बाहर कांग्रेस के दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
- दो पूर्व विधायकों के समर्थकों के बीच आपस में तीखी बहस हुई।
- नों एक दूसरे को गाली गालोच और धमकियां देते हुए दिखाई दिए..
शिवम दत्त तिवारी/सागर। Dispute among Congress workers : सागर के बंडा में आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की सभा के बाहर कांग्रेस के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सभा के समय कक्ष के बाहर किसी बात को लेकर पूर्व विधायक तरवर लोधी और पूर्व विधायक नारायण प्रजापति के समर्थकों के बीच आपस में तीखी बहस हुई। दोनों एक दूसरे को गाली गालोच और धमकियां देते हुए दिखाई दिए, विवाद की ये घटना कैमरे में भी कैद हुई है। इस बारे में नेता प्रतिपक्ष से सवाल करने पर सिंघार गोल मोल जवाब देते हुए आनन फानन में वहां से निकल गए।

Facebook



