Summons to Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट ने जारी किया समन, 20 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश, जानें पूरा मामला

summons to Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी विवादास्पद बयान देने के कारण कानून चक्कर में फंस गए हैं। शहडोल जिला अदालत ने धीरेंद्र शास्त्री को नोटिस जारी कर 20 मई को हाजिर होने का आदेश दिया है। उनसे कहा गया है कि कोर्ट में पेश होकर जवाब दें।

Summons to Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट ने जारी किया समन, 20 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश, जानें पूरा मामला
Modified Date: May 16, 2025 / 07:18 pm IST
Published Date: May 16, 2025 7:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुंभ में न जाने वालों के लिए विवादास्पद बयान
  • यह समन शहडोल जिला कोर्ट ने दिया
  • पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ नहीं जाने वाले को देशद्रोही कहा

शहडोल: summons to Pandit Dhirendra Shastri, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट ने समन जारी किया है। यह समन शहडोल जिला कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने धीरेंद्र शास्त्री को 20 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ नहीं जाने वाले को देशद्रोही कहा था, इसी मामले को लेकर कोर्ट ने समन जारी किया है।

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी विवादास्पद बयान देने के कारण कानून चक्कर में फंस गए हैं। शहडोल जिला अदालत ने धीरेंद्र शास्त्री को नोटिस जारी कर 20 मई को हाजिर होने का आदेश दिया है। उनसे कहा गया है कि कोर्ट में पेश होकर जवाब दें।

 ⁠

read more:  कैट ने पाकिस्तान को ‘समर्थन’ देने पर तुर्किये, अजरबैजान के बहिष्कार का किया आह्वान

कुंभ में न जाने वालों के लिए विवादास्पद बयान

गौरतलब है कि शहडोल के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला अधिवक्ता संघ शहडोल के पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार तिवारी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान के विरुद्ध परिवाद दायर किया था। इस पर शहडोल जिला अदालत ने संज्ञान लिया और नोटिस जारी किया। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप तिवारी ने बताया “महाकुंभ के दौरान बाबा बागेश्वर ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि हर व्यक्ति को महाकुंभ में आना चाहिए, जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा।”

read more:  तेलंगाना में बिजली नेटवर्क का आधुनिकीकरण करें अधिकारी : ए रेवंत रेड्डी

summons to Pandit Dhirendra Shastri परिवाद दायर करने वाले अधिवक्ता ने बताया कि “मैंने धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर आपत्ति की कि जो देश के सैनिक बॉर्डर पर सेवा दे रहे हैं और क्या दो करोड़ जनता कुंभ में नहीं जा सकी क्या वे देशद्रोही हैं? इस तरह का वक्तव्य देने का कोई मतलब नहीं है, आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, आपको संभाल कर बोलना चाहिए। सभी लोग अपने दायित्व में लगे हुए हैं, आप कैसे देशद्रोही बातों को बोल सकते हैं। पहले सोहागपुर थाने में 4 फरवरी को कंप्लेन दर्ज करवाई थी। कंप्लेन पर सोहागपुर थाने में कुछ नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने आश्वासन दिया, उसके बाद जब कुछ नहीं हुआ, तो जिला अदालत में परिवाद लगाया, क्योंकि मुझे न्याय चाहिए”

read more:  Government employees holidays: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! छुट्टियों पर लगी रोक सरकार ने हटाई


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com