DA hike News Today | Photo Credit: IBC24
DA Hike Updates: महंगाई भत्ता और केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है। पहले आपको यह बता दें कि बीते मार्च 2025 के महंगाई भत्ते में इजाफा काफी निराशाजनक था। क्योंकि इस दौरान केवल 2 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया था। जो कि कर्मचारियों की उम्मीदों से काफी कम था। यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू हुई थी। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। इस दौरान भी कर्मचारी संगठनों ने इस बढ़ोतरी पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
अब अगली छमाही में डीए हाइक को लेकर कर्मचारियों में उम्मीदें बनी हुई थीं। उनकी उम्मीद थी कि सरकार जुलाई में एक बेहतर डीए वृद्धि की घोषणा करेगी। हालांकि अब आने वाले समय में ही यह हकीकत में पता चलेगा कि कि जुलाई में भी डीए हाइक कितना होगा।
वहीं मीडिया सूत्रों और विशेषज्ञों के विश्लेषण की बात माने तो जुलाई 2025 में होने वाली डीए बढ़ोतरी भी 2 से 3 प्रतिशत के बीच में ही होगी। यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और इसकी औपचारिक घोषणा सरकार दिवाली से पहले करेगी। यदि यह अनुमान सही सिद्ध होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 57 या 58 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी भी कर्मचारियों की उम्मीदों से कम होगा।
DA Hike Updates: साथ ही आपको यह भी बता दें कि जुलाई 2025 की बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग के तहत संभावित रूप से अंतिम महंगाई भत्ता वृद्धि हो सकती है। आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी के कारण यह स्थिति और भी महत्वपूर्ण हो गई है। कर्मचारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं आठवें वेतन आयोग के देर से आने के कारण उन्हें लंबे समय तक कम डीए में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में कम बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह देश में घटती महंगाई दर है। हाल के आंकड़ों के अनुसार भारत में खुदरा महंगाई दर घटकर 2.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो पिछले 6 सालों में सबसे कम है। इससे पहले फरवरी 2019 में यह दर 2.57 प्रतिशत पर थी। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी आने से महंगाई में यह गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी महंगाई में कमी को देखते हुए जून की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है।
इसके अलावा थोक महंगाई दर भी मई महीने में घटकर 0.39 प्रतिशत पर आ गई है जो 14 महीने का सबसे कम स्तर है। अप्रैल में यह 0.85 प्रतिशत और मई 2024 में 2.74 प्रतिशत पर थी। खाने-पीने की वस्तुओं, निर्मित उत्पादों और ईंधन की कीमतों में कमी के कारण यह गिरावट आई है। सरकार डीए की गणना महंगाई के आधार पर करती है, इसलिए महंगाई में कमी का सीधा असर डीए हाइक पर पड़ता है।
read more: खरीफ धान की बुवाई 58 प्रतिशत बढ़कर 13.22 लाख हेक्टेयर पर पहुंचीः सरकार