Delhi Airport User Charges 2025 | Image Source | IBC24
नई दिल्ली: Delhi Airport User Charges 2025: देश की राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से उड़ान भरने वाले इंटरनेशनल यात्रियों को अब अपनी यात्रा के लिए अधिक जेब ढीली करनी होगी। आज 16 अप्रैल 2025 से दिल्ली एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए यूजर चार्ज (User Development Fee) में भारी इजाफा कर दिया है। डोमेस्टिक यात्रियों के यूजर चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Delhi Airport User Charges 2025: इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को अब 659 रुपये चुकाने होंगे, जो कि पहले के मुकाबले 404% की वृद्धि है। बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए यूजर चार्ज 810 रुपये निर्धारित किया गया है, जो 528% की बढ़ोतरी दर्शाता है। वहीं इंटरनेशनल अराइवल पैसेंजर्स को अब इकोनॉमी क्लास के लिए 275 रुपये, और बिजनेस क्लास के लिए 345 रुपये यूजर चार्ज देना होगा। डोमेस्टिक डिपार्चर के लिए यूजर चार्ज अब भी 129 रुपये और अराइवल पर 56 रुपये बना रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिलहाल डोमेस्टिक चार्ज में वृद्धि को खारिज कर दिया है।
Delhi Airport User Charges 2025: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इन दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) को भेजा था। एरा ने प्रस्ताव की समीक्षा के बाद इन्हें संचालन और क्वालिटी मेंटेन करने के उद्देश्य से जरूरी बताते हुए मंजूरी दी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, बढ़ी हुई फीस से रेवेन्यू जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।
Delhi Airport User Charges 2025: विशेषज्ञों के अनुसार, इस फैसले का सीधा असर इंटरनेशनल टिकट की कीमत पर पड़ेगा। यात्रियों को अब एयरलाइन टिकट बुक करते समय पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है।
Delhi Airport User Charges 2025: दिल्ली एयरपोर्ट की यह कोशिश थी कि डोमेस्टिक यूजर चार्ज में भी बढ़ोतरी हो, लेकिन AERA ने इस मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दिल्ली एयरपोर्ट का 80% ट्रैफिक डोमेस्टिक यात्रियों का होता है, और इसका सीधा असर बड़े वर्ग पर पड़ सकता है। 2025 तक डोमेस्टिक पैसेंजर्स में 5.26% वृद्धि का अनुमान है। 2027 तक यह आंकड़ा 6.72% तक पहुंच सकता है। वहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स में 2026 तक 5.3% वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।