Delhi Airport User Charges 2025: International travel will now be

Delhi Airport User Charges 2025: विदेश जाना अब होगा महंगा! आज से राजधानी एयरपोर्ट पर नए नियम लागू, यूजर चार्ज में किया गया भारी इजाफा

आज से राजधानी एयरपोर्ट पर नए नियम लागू...Delhi Airport User Charges 2025: International travel will now be expensive! New rules come

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 03:16 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 12:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंटरनेशनल ट्रैवल अब होगा महंगा!
  • आज से राजधानी एयरपोर्ट पर नए नियम लागू,
  • विदेश जाने-आने पर अब देना होगा ज्यादा पैसा,

नई दिल्ली: Delhi Airport User Charges 2025:  देश की राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से उड़ान भरने वाले इंटरनेशनल यात्रियों को अब अपनी यात्रा के लिए अधिक जेब ढीली करनी होगी। आज 16 अप्रैल 2025 से दिल्ली एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए यूजर चार्ज (User Development Fee) में भारी इजाफा कर दिया है। डोमेस्टिक यात्रियों के यूजर चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Read More : Amit Shah Visit In MP: मध्यप्रदेश में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मेगा इवेंट! इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

इंटरनेशनल यात्रियों के लिए नई दरें

Delhi Airport User Charges 2025:  इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को अब 659 रुपये चुकाने होंगे, जो कि पहले के मुकाबले 404% की वृद्धि है। बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए यूजर चार्ज 810 रुपये निर्धारित किया गया है, जो 528% की बढ़ोतरी दर्शाता है। वहीं इंटरनेशनल अराइवल पैसेंजर्स को अब इकोनॉमी क्लास के लिए 275 रुपये, और बिजनेस क्लास के लिए 345 रुपये यूजर चार्ज देना होगा। डोमेस्टिक डिपार्चर के लिए यूजर चार्ज अब भी 129 रुपये और अराइवल पर 56 रुपये बना रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिलहाल डोमेस्टिक चार्ज में वृद्धि को खारिज कर दिया है।

Read More: Chhattisgarh Waqf Board property scam: छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों पर बड़ा खुलासा! 400 से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा, फर्जी रजिस्ट्री से बनाए गए मालिक

AERA ने दी मंजूरी

Delhi Airport User Charges 2025:  दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इन दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) को भेजा था। एरा ने प्रस्ताव की समीक्षा के बाद इन्हें संचालन और क्वालिटी मेंटेन करने के उद्देश्य से जरूरी बताते हुए मंजूरी दी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, बढ़ी हुई फीस से रेवेन्यू जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।

Read More :  MP Heat Wave Alert: सावधान रहें, सुरक्षित रहें! एमपी में अगले तीन दिन तक हीट वेव का कहर, पारा 41 डिग्री के पार, इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

टिकट की कीमत पर पड़ेगा असर

Delhi Airport User Charges 2025:  विशेषज्ञों के अनुसार, इस फैसले का सीधा असर इंटरनेशनल टिकट की कीमत पर पड़ेगा। यात्रियों को अब एयरलाइन टिकट बुक करते समय पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है।

Read More : Supreme Court On Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर अहम सुनवाई आज, एक्ट के समर्थन और विरोध में लगी है इतनी याचिकाएं

भविष्य में डोमेस्टिक यात्री भी दायरे में?

Delhi Airport User Charges 2025:  दिल्ली एयरपोर्ट की यह कोशिश थी कि डोमेस्टिक यूजर चार्ज में भी बढ़ोतरी हो, लेकिन AERA ने इस मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दिल्ली एयरपोर्ट का 80% ट्रैफिक डोमेस्टिक यात्रियों का होता है, और इसका सीधा असर बड़े वर्ग पर पड़ सकता है। 2025 तक डोमेस्टिक पैसेंजर्स में 5.26% वृद्धि का अनुमान है। 2027 तक यह आंकड़ा 6.72% तक पहुंच सकता है। वहीं इंटरनेशनल पैसेंजर्स में 2026 तक 5.3% वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।

"दिल्ली एयरपोर्ट यूजर चार्ज 2025" में इंटरनेशनल यात्रियों को कितनी बढ़ोतरी झेलनी पड़ रही है?

“दिल्ली एयरपोर्ट यूजर चार्ज 2025” के तहत इकोनॉमी क्लास के लिए यूजर चार्ज ₹659 और बिजनेस क्लास के लिए ₹810 हो गया है, जो पहले की तुलना में 400% से ज्यादा बढ़ा है।

क्या "दिल्ली एयरपोर्ट यूजर चार्ज 2025" डोमेस्टिक यात्रियों पर भी लागू है?

नहीं, “दिल्ली एयरपोर्ट यूजर चार्ज 2025” का असर फिलहाल केवल इंटरनेशनल यात्रियों पर पड़ा है। डोमेस्टिक चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

"दिल्ली एयरपोर्ट यूजर चार्ज 2025" का टिकट की कीमत पर क्या असर पड़ेगा?

यूजर चार्ज बढ़ने से इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट्स की कुल कीमतों में इजाफा हो सकता है, क्योंकि यह शुल्क एयरलाइन टिकट में शामिल होता है।

"दिल्ली एयरपोर्ट यूजर चार्ज 2025" को AERA ने क्यों मंजूरी दी?

AERA ने “दिल्ली एयरपोर्ट यूजर चार्ज 2025” को इसलिए मंजूरी दी क्योंकि इससे एयरपोर्ट को बेहतर सेवा और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

क्या भविष्य में डोमेस्टिक यात्रियों के लिए भी "दिल्ली एयरपोर्ट यूजर चार्ज 2025" बढ़ सकता है?

फिलहाल AERA ने डोमेस्टिक चार्ज बढ़ाने की मांग को खारिज किया है, लेकिन भविष्य में परिस्थितियों के आधार पर इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है।