Delhi Assembly Election 2025: AAP से इस्तीफा देकर BJP में शामिल हुए 8 विधायक, दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर

8 MLAs resigned from AAP and joined BJP: सभी विधायक टिकट न मिलने से नाराज थे। इस्तीफा देने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, पवन शर्मा और गिरीश सोनी शामिल हैं।

Delhi Assembly Election 2025: AAP से इस्तीफा देकर BJP में शामिल हुए 8 विधायक, दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर

8 MLAs resigned from AAP and joined BJP

Modified Date: February 1, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: February 1, 2025 6:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • AAP के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ी, बीजेपी में शामिल
  • विधायकों ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई थी
  • 5 फरवरी को होने वाले हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली: 8 MLAs resigned from AAP and joined BJP, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है। पार्टी के 8 विधायकों ने इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। ये सभी विधायक टिकट न मिलने से नाराज थे। इस्तीफा देने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, पवन शर्मा और गिरीश सोनी शामिल हैं।

बीजेपी में हुए शामिल

शुक्रवार को AAP से इस्तीफा देने वाले इन विधायकों ने शनिवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आगामी 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव से पहले हुए इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम ने आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप

इन सभी 8 विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया। उन्होंने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और विधानसभा अध्यक्ष को भी अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

 ⁠

इस्तीफा देने वाले विधायक

राजेश ऋषि – जनकपुरी
नरेश यादव – महरौली
भावना गौड़ – पालम
रोहित महरौलिया – त्रिलोकपुरी
बीएस जून – बिजवासन
मदन लाल – कस्तूरबा नगर
पवन शर्मा – आदर्श नगर
गिरीश सोनी – मादीपुर

इस बड़े राजनीतिक उलटफेर ने दिल्ली चुनाव से पहले सियासी माहौल को गर्मा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि AAP इस झटके से कैसे उबरती है और आगामी चुनाव में किस तरह की रणनीति अपनाती है।

read more; Bijapur Police-Naxalites Encounter: एनकाउंटर साइट से 8 नक्सलियों के शव बरामद.. DRG, STF और CRPF के कॉम्बिंग टीम ने शुरू की इलाके में सर्चिंग..

read more: पेरिस: वृद्धाश्रम में आग लगने से तीन लोगों की मौत, आठ लोग घायल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com