DC vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: आज हैदराबाद से होगी दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
DC vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: आज हैदराबाद से होगी दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
DC vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega | Photo Credit: IBC24
- 30 मार्च, दोपहर 3:30 बजे भारतीय समयानुसार।
- दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस।
- दोनों टीमों के आक्रामक बल्लेबाजों की अहम भूमिका, खासतौर पर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा।
नई दिल्ली: DC vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega आईपीएल 2025 का रोमांचक सफर 22 मार्च से शुरू हो चुका है, और अब आज यानी 30 मार्च को आईपीएल का 10वां मैच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
DC vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर होगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान अक्षर पटेल संभालेंगे। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी पैट कमिंस संभालते हुए दिखाई देंगे। दोनों ही टीमों के प्लेयर्स को देखा जाए तो एक से एक आक्रामक बल्लेबाज देखने को मिलेंगे ऐसे में इस मुकाबले में गेंदबाजों के लिए बचना काफी मुश्किल भरा रहने वाला है। तो ऐसे में किन किन खिलाड़ियों पर होगी नजर
हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में कुछ उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। जहां तक बात की जाए उनकी बल्लेबाजी की, तो ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। इसके अलावा, हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन भी अपनी शानदार बैटिंग से टीम की रीढ़ बने हुए हैं। मिडिल ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी जैसे बल्लेबाज भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जो टीम के लिए उम्मीद की किरण बन सकते हैं।
हालांकि, गेंदबाजी में टीम अब तक अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल पाई है। बड़े नाम जैसे पैट कमिंस और मोहम्मद शमी होने के बावजूद टीम ने गेंदबाजी में ज्यादा असर नहीं छोड़ा है। अब उन्हें दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में इस कमजोरी को दूर करने की जरूरत होगी। देखना यह होगा कि क्या वे अपनी गेंदबाजी में सुधार कर पाते हैं और अगले मैच में जीत हासिल करते हैं।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – जेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

Facebook



