Publish Date - February 8, 2025 / 01:16 PM IST,
Updated On - February 8, 2025 / 01:48 PM IST
Delhi Election Result Latest Update | Source : ANI
HIGHLIGHTS
दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही भाजपा
सीएम आतिशी ने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिल सकी
नई दिल्लीः Delhi Election Result Latest Update दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। आम आदमी पार्टी के बड़े दिग्गजों की हार के बीच सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं। सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत दर्ज की है। बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में AAP और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चला। इस सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारा था।
Delhi Election Result Latest Update दिल्ली के पूर्व सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 3186 वोटों से मात दी है। कांग्रेस के संदीप दीक्षित को महज 3873 ही वोट ही मिले। इस बीच, केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे।
बता दें कि भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा का नुकसान हुआ है। कांग्रेस को भले ही एक सीट मिलती नहीं दिख रही, लेकिन वोट शेयर 2% बढ़ाने में कामयाब रही। भाजपा की पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले 40 सीटें बढ़ीं। वहीं, AAP को 40 सीटों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस इस बार भी खाली हाथ रहीं। एक भी सीट नहीं जीत सकी।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API