Who Will be The Next CM of Delhi? कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? भाजपा किसे बैठाएगी राजधानी की कुर्सी में? दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कर दिया खुलासा

Who Will be The Next CM of Delhi? कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? भाजपा किसे बैठाएगी राजधानी की कुर्सी में? दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कर दिया खुलासा

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 01:00 PM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 01:00 PM IST

Who Will be The Next CM of Delhi? कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? Image Source: ANI

HIGHLIGHTS
  • भाजपा ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की और 48 सीटों पर बढ़त
  • आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की और 22 सीटों पर आगे
  • मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में हैं

नई दिल्ली: Who Will be The Next CM of Delhi? दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग अब पूरी तरह साफ हो गई है। अब तक जारी परिणाम के अनुसार भाजपा ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 48 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अब तक सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है और 22 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, कांग्रेस का दिल्ली से सूपड़ा साफ होते दिखाई दे रहा है। बात करें दिल्ली के नामी नेताओं की तो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अवध ओ चुनाव हार चुके हैं। जबकि सीएम अतिशी ने जीत दर्ज की है।

Read More: Delhi Election Result Latest Update: केजरीवाल की सीट पर भाजपा का ‘प्रवेश’, दिल्ली के दंगल में इतने वोटों से मात खा गए अरविंद

Who Will be The Next CM of Delhi? दूसरी ओर अब कयासों का दौर शुरू हो चुका है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? भाजपा किसे सीएम की कुर्सी में बैठाएगी? इस बीच बीजेपी की दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा लेकिन नाम पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में दिल्ली में बीजेपी 43 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 27 विधानसभा सीट पर आगे है। वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात की।

Read More: Delhi Election Results 2025 Live : तिनकों की तहर बिखरी AAP की झाड़ू.. अरविंद केजरीवाल को मिली करारी शिकस्त, प्रवेश वर्मा ने 3182 वोटों से जीती नई दिल्ली 

वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक के परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं लेकिन हम अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे। सचदेवा के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवारों ने पूरी मेहनत से काम किया है। दिल्ली के मतदाताओं ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मॉडल को चुना है। उन्होंने कहा कि ‘‘लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इसलिए चुना क्योंकि वे विकास का एक मॉडल चाहते थे। बीजेपी दिल्ली में ‘डबल इंजन सरकार’ बनाएगी।’’

Read More: Ladki Bahin Yojana News Latest Update: 5 लाख ‘लाड़ली बहनों’ की हुई छटनी, खाते में नहीं आएगी अगली किस्त, वापस लिए जाएंगे पैसे?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण की है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली को एक मजबूत और स्थिर सरकार मिले।’’ सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्लीवासियों को प्रभावित करने वाले वास्तविक मुद्दों जैसे टूटी सड़कें, शराब नीति विवाद, गंदा पानी और भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ा है।

Read More: IND vs ENG ODI : कोहली की एंट्री से श्रेयस या यशस्वी कौन होगा बाहर? दूसरे वनडे में गिल को मिलेगी जगह या नहीं, देखें संभावित प्लेइंग-11

केजरीवाल पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाते हुए सचदेवा ने कहा, ‘‘जब भी हमने उनसे इन मुद्दों पर सवाल किया, तो या तो वे चुप रहे या भाग गए। उन्होंने झूठे वादे करके चुनाव जीतने की कोशिश की। ’’ बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उनके संघर्ष को समझा और बदलाव के लिए वोट दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली का दर्द वास्तविक है और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को चुनकर इसे समाप्त करने के लिए वोट दिया है।’’

Read More: Scindia on Delhi Election Result: ‘आप का समय खत्म, आप जाइए’.. दिल्ली में भाजपा की जीत पर IBC24 से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात 

 

 

 

No products found.

 

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किस पार्टी ने जीत हासिल की है?

भाजपा ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है और 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे वह सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे?

जपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा, लेकिन नाम पर अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा।

मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के संभावित उम्मीदवार कौन हैं?

ख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों में भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद मनोज तिवारी, और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के नाम चर्चा में हैं।

अरविंद केजरीवाल ने किस सीट से चुनाव लड़ा था और क्या परिणाम रहा?

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

कांग्रेस पार्टी का इस चुनाव में प्रदर्शन कैसा रहा?

कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में कोई सीट जीतती नहीं दिख रही है।