Delhi Thar Accident: तेज़ रफ्तार थार ने दो लोगों को रौंदा, मौके पर एक की मौत, राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा

Delhi Thar Accident: तेज़ रफ्तार थार ने दो लोगों को रौंदा, मौके पर एक की मौत, राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा Delhi News

Delhi Thar Accident: तेज़ रफ्तार थार ने दो लोगों को रौंदा, मौके पर एक की मौत, राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा

Delhi Thar Accident/Image Source: IBC24

Modified Date: August 10, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: August 10, 2025 12:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेकाबू थार का कहर
  • थार चालक ने 2 युवकों को कुचला ,
  • एक शख्स की मौत, दूसरा घायल,

नई दिल्ली: Delhi Thar Accident:  राजधानी दिल्ली के वीवीआईपी इलाके में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज़ रफ्तार थार गाड़ी ने दो राहगीरों को कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र में हुआ जो राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

Read More : ‘लापता लेडीज’ सुना था, पर पहली बार सुन रहा हूं ‘लापता’ उपराष्ट्रपति,’ कपिल सिब्बल ने अमित शाह से की ये बड़ी मांग

Delhi Thar Accident:  जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रही काली रंग की थार SUV ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का शव घंटों तक सड़क पर ही पड़ा रहा और राहत कार्य में देर हुई। घटना की सूचना मिलते ही चाणक्यपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थार चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया।

 ⁠

Read More : 15 अगस्त से प्रदेश में बड़ा बदलाव, डायल-100 की सेवा होगी बंद, अब आपात स्थिति में दौड़ेगी नई डायल-112 सेवा

Delhi Thar Accident:  पुलिस के मुताबिक आरोपी 26 वर्षीय युवक है जिसने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्त की थार चला रहा था और चलते समय उसे झपकी आ गई जिस वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि पुलिस इस बयान की पुष्टि नहीं कर रही है और जांच जारी है। पुलिस ने थार गाड़ी से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। अब यह जांच की जा रही है कि हादसे के समय चालक नशे में था या नहीं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।