Delhi Violence Case/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: Delhi Violence Case: दिल्ली दंगा केस से जुड़े एक अहम मामले में सुप्रीम कोर्ट आज उमर खालिद और शरजील इमाम समेत अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। दिल्ली पुलिस ने दोनों की जमानत का जोरदार विरोध करते हुए अदालत में 177 पन्नों का हलफनामा दाखिल किया है।
पुलिस का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों को हिंसा भड़काने का माध्यम बनाया गया था जिसके परिणामस्वरूप फरवरी 2020 में दिल्ली में भयंकर दंगे हुए थे। पुलिस ने अपने हलफनामे में कहा है कि दिल्ली दंगे देश में सत्ता परिवर्तन की साजिश का हिस्सा थे।
Delhi Violence Case: आरोप लगाया गया है कि आरोपी पक्ष झूठी और भ्रामक याचिकाएं दाखिल कर सुनवाई की प्रक्रिया को लंबा खींचने की कोशिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट अब पुलिस के इस हलफनामे पर आगे की सुनवाई करेगा। बता दें कि फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे।