Chhattisgarh polcie bharti, image source: ibc24
कबीरधाम: Chhattisgarh Police Department Direct recruitment, पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन दिनांक 04.10.2023 को जारी किया गया था। जिसके तहत 01.01.2024 से 06.03.2024 तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भर्ती प्रक्रिया के तहत राजनांदगांव रेंज अंतर्गत चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है।
चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेज़ों की जाँच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दिनांक 26.02.2025 से प्रारंभ होगी। परीक्षा स्थल केकतीबाड़ी मैदान, आत्मानंद स्कूल छुईखदान के सामने, थाना एवं पोस्ट—छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई निर्धारित किया गया है।
अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त निर्देशों का पालन करें। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हों। मूल दस्तावेज़ एवं आवश्यक प्रमाणपत्र साथ लाएँ, अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं होगी एवं अनुचित साधनों का उपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अफवाह अथवा भ्रामक सूचना से बचें। केवल अधिकृत सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें। परीक्षा स्थल पर समय से पूर्व पहुँचकर सभी प्रक्रियाएँ सुचारू रूप से पूर्ण करें। परीक्षा के दौरान निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।
भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला पुलिस कार्यालय अथवा छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
read more: उप्र का बजट सनातन दर्शन के अनुरूप गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान को समर्पित: आदित्यनाथ