Donald Trump on Ceasefire: ‘विनाश की वजह बन सकता था भारत-PAK युद्ध…अब समय है कश्मीर समाधान का’, सीजफायर पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

'विनाश की वजह बन सकता था भारत-PAK युद्ध...Donald Trump on Ceasefire: 'India-Pak war could have led to devastation... now is the time

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 10:49 AM IST
,
Published Date: May 11, 2025 10:49 am IST

नई दिल्ली: Donald Trump on Ceasefire:  भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए दोनों देशों के नेतृत्व की सराहना की है और इसे एक “वीरता भरा निर्णय” बताया है, जो संभावित युद्ध और बड़े विनाश को टालने में कामयाब रहा।

Read More : Bangladeshi Infiltrators in CG: बिना दस्तावेज वालों की खैर नहीं! छत्तीसगढ़ से बाहर होंगे बांग्लादेशी घुसपैठिए, सभी जिलों के लिए PHQ ने जारी किया आदेश

Donald Trump on Ceasefire:  ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक विस्तृत पोस्ट में लिखा की मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है, क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रामकता को रोकने का समय आ गया है। जो इतने सारे लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकता था। लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे! आपकी विरासत आपके साहसी कार्यों से बहुत बढ़ गई है।

Read More : Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 91 और डीजल 80 रुपए लीटर हुआ, बाइक की टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट

Donald Trump on Ceasefire:  डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच जारी तनाव और संभावित युद्ध की स्थिति को ‘मानवता के लिए एक बड़ा खतरा’ बताते हुए कहा कि यह फैसला दुनिया के लिए राहत का कारण है। उन्होंने लिखा कि अगर संघर्ष बढ़ता, तो यह लाखों निर्दोष लोगों की जान ले सकता था। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका अब भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापारिक संबंधों को “काफी हद तक” बढ़ाएगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका, कश्मीर मुद्दे को लेकर दोनों देशों के साथ मिलकर किसी समाधान की दिशा में काम करने को तैयार है।

Read More : Pakistan ceasefire Violation: “कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती” सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

Donald Trump on Ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा की मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या ‘हजार साल’ के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है अपने पोस्ट के अंत में ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं को “साहसी निर्णय” के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, “ईश्वर भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें!!!

"सीजफायर समझौते" पर डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर समझौते को एक "वीरता भरा निर्णय" कहा है और दोनों देशों की बुद्धिमत्ता व नेतृत्व की सराहना की है।

क्या अमेरिका अब "कश्मीर मुद्दे" में कोई भूमिका निभाना चाहता है?

हाँ, ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालने में सहयोग देने को तैयार है।

ट्रंप ने "सीजफायर समझौते" को मानवता के लिए क्यों अहम बताया?

ट्रंप के अनुसार, यदि यह समझौता नहीं होता, तो संभावित युद्ध में लाखों निर्दोष लोगों की जान जा सकती थी, जिससे यह निर्णय मानवता के लिए अहम है।

क्या अमेरिका भारत और पाकिस्तान के साथ "व्यापारिक संबंध" बढ़ाएगा?

जी हाँ, ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि अमेरिका अब दोनों देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को काफी हद तक बढ़ाएगा।

ट्रंप ने "भारत और पाकिस्तान के नेताओं" को क्या संदेश दिया?

उन्होंने दोनों देशों के नेताओं को "साहसी निर्णय" के लिए धन्यवाद दिया और ईश्वर से उन्हें आशीर्वाद देने की कामना की।