Durg News: रक्षाबंधन पर छोटी बहनों की बड़ी पहल, छत्तीसगढ़ से 1900 राखियां और प्रेमभरी चिट्ठियाँ भेजीं जाएंगी देश के वीर सैनिकों के नाम
Durg News: रक्षाबंधन पर छोटी बहनों की बड़ी पहल, छत्तीसगढ़ से 1900 राखियां और प्रेमभरी चिट्ठियाँ भेजीं जाएंगी देश के वीर सैनिकों के नाम
Durg News/Image Source: IBC24
- "रक्षाबंधन पर मासूम बहनों का अनोखा उपहार,
- वीर सैनिकों के नाम भेजी 1900 राखियां,
- प्रेमभरी चिट्ठियाँ भेजीं सैनिकों के नाम,
दुर्ग: Durg News: इस रक्षाबंधन पर देश के उन वीर सपूतों की कलाई पर राखी सजेगी जो सीमाओं पर रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं। दुर्ग जिले की छोटी-छोटी स्कूली बच्चियों ने अपने हाथों से 1900 से अधिक राखियां तैयार की हैं जो जल्द ही देशभर में तैनात सैनिकों को भेजी जाएंगी।
Durg News: इस पुनीत कार्य के तहत जिले के 16 स्कूलों की छात्राओं ने न केवल राखियां बनाई हैं बल्कि उन्होंने अपने वीर भाइयों के लिए प्रेम और सम्मान से भरी चिट्ठियां भी लिखी हैं। इन पत्रों में बहनों ने सैनिकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और उनके साहस को सलाम किया है। यह पहल एक राखी सैनिक के नाम अभियान के तहत की जा रही है जिसे भारत स्काउट और गाइड के माध्यम से राज्य स्तर पर संचालित किया जा रहा है।
Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए
Durg News: राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार दुर्ग जिला शिक्षा विभाग ने इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए सभी स्कूलों को आदेश जारी किया था जिसके तहत छात्राओं ने राखियों और संदेशों की तैयारी की। अब ये सभी राखियां राज्य मुख्यालय भेजी जा रही हैं जहां से उन्हें आगे सैनिकों तक पहुंचाया जाएगा।

Facebook



