Durg News: रक्षाबंधन पर छोटी बहनों की बड़ी पहल, छत्तीसगढ़ से 1900 राखियां और प्रेमभरी चिट्ठियाँ भेजीं जाएंगी देश के वीर सैनिकों के नाम

Durg News: रक्षाबंधन पर छोटी बहनों की बड़ी पहल, छत्तीसगढ़ से 1900 राखियां और प्रेमभरी चिट्ठियाँ भेजीं जाएंगी देश के वीर सैनिकों के नाम

Durg News: रक्षाबंधन पर छोटी बहनों की बड़ी पहल, छत्तीसगढ़ से 1900 राखियां और प्रेमभरी चिट्ठियाँ भेजीं जाएंगी देश के वीर सैनिकों के नाम

Durg News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 3, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: August 3, 2025 5:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "रक्षाबंधन पर मासूम बहनों का अनोखा उपहार,
  • वीर सैनिकों के नाम भेजी 1900 राखियां,
  • प्रेमभरी चिट्ठियाँ भेजीं सैनिकों के नाम,

दुर्ग: Durg News:  इस रक्षाबंधन पर देश के उन वीर सपूतों की कलाई पर राखी सजेगी जो सीमाओं पर रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं। दुर्ग जिले की छोटी-छोटी स्कूली बच्चियों ने अपने हाथों से 1900 से अधिक राखियां तैयार की हैं जो जल्द ही देशभर में तैनात सैनिकों को भेजी जाएंगी।

Read More : मां का प्रेमी निकला मासूमों का कातिल, दो बच्चों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर मिस्ट्री में चौकानें वाला खुलासा

Durg News:  इस पुनीत कार्य के तहत जिले के 16 स्कूलों की छात्राओं ने न केवल राखियां बनाई हैं बल्कि उन्होंने अपने वीर भाइयों के लिए प्रेम और सम्मान से भरी चिट्ठियां भी लिखी हैं। इन पत्रों में बहनों ने सैनिकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और उनके साहस को सलाम किया है। यह पहल एक राखी सैनिक के नाम अभियान के तहत की जा रही है जिसे भारत स्काउट और गाइड के माध्यम से राज्य स्तर पर संचालित किया जा रहा है।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए

Durg News:  राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार दुर्ग जिला शिक्षा विभाग ने इस अभियान को गंभीरता से लेते हुए सभी स्कूलों को आदेश जारी किया था जिसके तहत छात्राओं ने राखियों और संदेशों की तैयारी की। अब ये सभी राखियां राज्य मुख्यालय भेजी जा रही हैं जहां से उन्हें आगे सैनिकों तक पहुंचाया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।