Earthquake in Tibet: भूकंप से कांपा भारत का पड़ोसी देश, आधी रात को हिली धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता?

भूकंप से कांपा भारत का पड़ोसी देश...Earthquake in Tibet: India's neighboring country shook due to earthquake, earth shook at midnight

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 07:00 AM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 07:00 AM IST

Earthquake in Tibet | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • तिब्बत में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया.
  • भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई पर था.
  • हाल के हफ्तों में तिब्बत में कई भूकंप आए हैं.

तिब्बत: Earthquake in Tibet:  भारत का पड़ोसी देश तिब्बत एक बार फिर भूकंप के तेज़ झटकों से कांप उठा। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात, भारतीय समयानुसार सुबह 2:41 बजे रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार इस भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02° उत्तर और देशांतर 87.48° पूर्व पर, ज़मीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

Read More : Road Accident In Raipur: 13 लोगों की हुई मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल, राजधानी में आपस में भिड़े माजदा वाहन और ट्रेलर 

Earthquake in Tibet:  भूकंप के झटके तिब्बत के कई हिस्सों में महसूस किए गए, और भारत के कुछ उत्तरी इलाकों में भी इसका हल्का असर देखने को मिला। हालांकि, अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Read More : Crime News: नहीं दिया पानी तो शराबी पिता ने की 6 साल के बेटे की हत्या, दीवार पर कई बार मारा सिर, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

Earthquake in Tibet:  तिब्बत भूगर्भीय रूप से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है और हाल के हफ्तों में यहां भूकंपीय गतिविधियाँ तेज़ी से बढ़ी हैं। इससे पहले 9 मई 2025 को भी तिब्बत में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जो स्थानीय समयानुसार रात 8:18 बजे महसूस किया गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि इन लगातार हलचलों के पीछे क्षेत्र की टेक्टोनिक प्लेट्स की आपसी खिंचाव और टकराव जिम्मेदार है।