Publish Date - May 6, 2025 / 01:23 PM IST,
Updated On - May 6, 2025 / 02:40 PM IST
ED Raids on Salim Pathan | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
अहमदाबाद में वक्फ धोखाधड़ी मामले में ED की रेड
सलीम पठान के 10 स्थानों पर छापा मारा गया
100 करोड़ रुपये की वक्फ धोखाधड़ी का है आरोप
अहमदाबाद: ED Raids on Salim Pathan: गुजरात में वक्फ संपत्ति घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। अहमदाबाद में वक्फ ट्रस्ट से जुड़े एक बड़े धोखाधड़ी मामले में ED ने सलीम पठान के 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
ED Raids on Salim Pathan: सलीम पठान पर करीब 100 करोड़ रुपये की वक्फ धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सलीम पठान ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध रूप से किराया एकत्र किया और उस धन का दुरुपयोग किया। ED की कार्रवाई कांची मस्जिद वक्फ ट्रस्ट और शाह बड़ा कसम ट्रस्ट से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि इन ट्रस्टों की संपत्तियों को लेकर लंबे समय से अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं।
ED Raids on Salim Pathan: सलीम पठान पर आरोप है कि उन्होंने इन ट्रस्टों की जमीनों और संपत्तियों से अवैध रूप से करोड़ों रुपये का किराया वसूल कर उसे निजी हित में इस्तेमाल किया। ED को शक है कि अवैध रूप से एकत्र की गई राशि को मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए अन्य संपत्तियों में निवेश किया गया है। फिलहाल सलीम पठान और उनके सहयोगियों की वित्तीय लेनदेन की जांच की जा रही है।