ED Raids on Salim Pathan: वक्फ बोर्ड की संपत्ति से खेल! गुजरात में 100 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, सलीम पठान के 10 ठिकानों पर ED का रेड

गुजरात में 100 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश...ED Raids on Salim Pathan: Playing with Waqf Board's property! 100 crore scam exposed in Gujarat

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 02:40 PM IST

ED Raids on Salim Pathan | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद में वक्फ धोखाधड़ी मामले में ED की रेड
  • सलीम पठान के 10 स्थानों पर छापा मारा गया
  • 100 करोड़ रुपये की वक्फ धोखाधड़ी का है आरोप

अहमदाबाद: ED Raids on Salim Pathan:  गुजरात में वक्फ संपत्ति घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। अहमदाबाद में वक्फ ट्रस्ट से जुड़े एक बड़े धोखाधड़ी मामले में ED ने सलीम पठान के 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

Read More : Janaki Navami in Ayodhya: अयोध्या में जानकी नवमी की धूम, दोपहर 12 बजे होगा माता सीता का जन्मोत्सव

ED Raids on Salim Pathan:  सलीम पठान पर करीब 100 करोड़ रुपये की वक्फ धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सलीम पठान ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध रूप से किराया एकत्र किया और उस धन का दुरुपयोग किया। ED की कार्रवाई कांची मस्जिद वक्फ ट्रस्ट और शाह बड़ा कसम ट्रस्ट से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि इन ट्रस्टों की संपत्तियों को लेकर लंबे समय से अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं।

Read More : MP Board Pass Percentage 2025: 10वीं में 76.42% और 12वीं में 74.48% छात्र हुए पास, एमपी बोर्ड में बेटियों ने मारी बाजी

ED Raids on Salim Pathan:  सलीम पठान पर आरोप है कि उन्होंने इन ट्रस्टों की जमीनों और संपत्तियों से अवैध रूप से करोड़ों रुपये का किराया वसूल कर उसे निजी हित में इस्तेमाल किया। ED को शक है कि अवैध रूप से एकत्र की गई राशि को मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए अन्य संपत्तियों में निवेश किया गया है। फिलहाल सलीम पठान और उनके सहयोगियों की वित्तीय लेनदेन की जांच की जा रही है।

गुजरात वक्फ घोटाले में ED की कार्रवाई क्या है?

"गुजरात वक्फ घोटाले" में ईडी ने सलीम पठान के 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है और करीब 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जांच कर रही है।

सलीम पठान पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

"सलीम पठान वक्फ घोटाला" मामले में उन पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ ट्रस्ट की संपत्तियों से अवैध रूप से किराया वसूला और उस धन का दुरुपयोग किया।

कौन-कौन से ट्रस्ट इस वक्फ घोटाले में शामिल हैं?

"गुजरात वक्फ घोटाला" में कांची मस्जिद वक्फ ट्रस्ट और शाह बड़ा कसम ट्रस्ट की संपत्तियों को लेकर अनियमितताओं की जांच हो रही है।

क्या सलीम पठान मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल हैं?

हां, "सलीम पठान वक्फ घोटाला" में ईडी को संदेह है कि अवैध रूप से जमा राशि को मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से अन्य संपत्तियों में निवेश किया गया है।

क्या इस घोटाले से जुड़ी जांच अभी भी जारी है?

जी हां, "गुजरात वक्फ घोटाला" मामले में ईडी द्वारा सलीम पठान और उनके सहयोगियों की वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।