Ex Paramilitary Welfare Association. image source: ibc24
नईदिल्ली: Ex Paramilitary Welfare Association , देश की राजधानी दिल्ली के जन्तर मन्तर में एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर से एकत्रित हुए। इस दौरान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए पैरामिलिट्री एवं देश के 76 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेस के हितों से जुड़ी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
दरअसल, बीते दिन 06 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली के जन्तर मन्तर पर रणबीर सिंह महासचिव एवं उनकी पूरी टीम अलाएन्स आफ एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन के आगवानी में पूर्व ADG एच आर सिंह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ के संगठन के सम्माननीय सदस्यों, वीरांगनाओं समेत पूरे भारत देश के Ex पैरामिलिट्री संगठनों के सम्माननीय सदस्य एवं विरांगनाएँ एकत्र हुए। इस दौरान दन्तेवाड़ा छत्तीसगढ़ में शहीद हुए पैरामिलिट्री एवं देश के 76 वीर सपूतों जिन्होंने देश की सुरक्षा खुशहाली आन,बान एवं शान के लिए अपने प्राणों की आहुती दी थी, उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
वहीं सरकार के सामने पैरामिलिट्री के साथ हो रहे भेदभाव, सौतेला व्यवहार एवं उचित हक जैसे शहीद का दर्जा, ओल्ड पेन्शन, वन रैंक वन पेंशन, CISF को CLMS की सुविधा, राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन, सभी जिलों में CGHS डिस्पेंसरी जैसे मुद्दों के लिए आवाज बुलन्द किया गया है।