Exit Poll: AAP के तीन सबसे बड़े नेताओं की नहीं बचेगी सीट! सिर्फ एक ही खेल पाएगी ‘आतिशी’ पारी
Delhi Elections Exit Poll: सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि AAP के तीन दिग्गज नेता—अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज—अपनी सीटें गंवा सकते हैं।
Dr. Atishi || AAP || CM, Delhi 2024 || Parody ||
- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज गंवा सकते हैंअपनी सीटें
- आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगने की संभावना
Delhi Elections Exit Poll: दिल्ली चुनावों के लिए मतदान हो चुका है और अब नतीजों का इंतजार है, जो 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगने की संभावना जताई गई है।
बीजेपी की लहर, AAP को झटका?
ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में इस बार बीजेपी की जबरदस्त वापसी हो सकती है और 27 साल बाद वह सत्ता में आ सकती है। सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि AAP के तीन दिग्गज नेता—अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज—अपनी सीटें गंवा सकते हैं।
केजरीवाल, सिसोदिया और भारद्वाज की सीटों पर खतरा
पीपुल्स इनसाइट के सर्वे के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ सकता है, जहां बीजेपी के प्रवेश वर्मा उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी तरह, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया की हार की संभावना जताई गई है, जहां बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को मैदान में उतारा है। वहीं, सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश सीट भी बीजेपी के पक्ष में जाती दिख रही है।
आतिशी के लिए राहत की खबर
जहां AAP के तीन बड़े नेताओं को झटका लग सकता है, वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से प्रत्याशी आतिशी के लिए अच्छी खबर है। एग्जिट पोल के मुताबिक, वह बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज कर सकती हैं।
सीटों का अनुमान
एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 40-44 सीटें जीत सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें मिलने की संभावना है। कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
AAP ने खारिज किए एग्जिट पोल
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को हमेशा कमतर आंका जाता है, लेकिन नतीजे एग्जिट पोल से काफी अलग होते हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता ने AAP को बड़े पैमाने पर वोट दिया है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।
हालांकि, एग्जिट पोल केवल अनुमान होते हैं, जो मतदाताओं से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। असली नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



