Bryan Johnson Video Viral: भारत की वायु गुणवत्ता को लेकर फिर बोले मशहूर अरबपति ब्रायन जॉनसन, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, जानें क्या कहा..

Bryan Johnson Video Viral: मशहूर अरबपति ब्रायन जॉनसन का नया वीडियो वायरल, भारत की वायु गुणवत्ता को लेकर कही ये बात, सुनें आप भी |

Bryan Johnson Video Viral: भारत की वायु गुणवत्ता को लेकर फिर बोले मशहूर अरबपति ब्रायन जॉनसन, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, जानें क्या कहा..

Bryan Johnson Video Viral | Source : Bryan Johnson X

Modified Date: April 9, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: April 9, 2025 7:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अरबपति ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने की जिद के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं।
  • दावा किया जाता है कि वह हर साल करीब 16 करोड़ रुपये सिर्फ इस मकसद के लिए खर्च करते हैं।
  • ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे भारत में रहना बहुत अच्छा लगा।

Bryan Johnson Video Viral: अरबपति ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने की जिद के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं। दावा किया जाता है कि वह हर साल करीब 16 करोड़ रुपये सिर्फ इस मकसद के लिए खर्च करते हैं। 47 साल के जॉनसन अपनी उम्र को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं, और यही वजह है कि वह दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं। इतना ही नहीं ब्रायन जॉनसन सोशल मीडिया पर हमेशा अपने विचारों को साझा करते हैं। साथ ही नए वीडियो शेयर कर अपना एक्सपीरियंस भी बताते हैं।

ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे भारत में रहना बहुत अच्छा लगा। पहली बार। मैं यह देखकर हैरान था कि भारतीयों के लिए खराब वायु गुणवत्ता कितनी सामान्य बात है। हवा में सांस लेना एक दिन में कई सिगरेट पीने जैसा है। फिर भी कोई भी मास्क नहीं पहनता या अपने घर के अंदर एयर फिल्टर नहीं रखता।

सबूत बताते हैं कि भारत सभी कैंसर को ठीक करने की तुलना में वायु गुणवत्ता को साफ करके अपनी आबादी के स्वास्थ्य में अधिक सुधार कर सकता है। मुझे यकीन नहीं है कि भारत के नेता वायु गुणवत्ता को राष्ट्रीय आपातकाल क्यों नहीं बनाते। मुझे नहीं पता कि कौन से हित, पैसा और शक्ति चीजों को इस तरह से बनाए रखते हैं, लेकिन यह पूरे देश के लिए वास्तव में बुरा है।

 ⁠

ब्रायन की दिनचर्या

ब्रायन रोज़ सुबह सूरज उगने से पहले उठते हैं। वह ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स लेने के लिए हर रोज़ कुछ दवाएं खाते हैं। वह कम से कम स्ट्रेस लेने की कोशिश करते हैं और सोते वक्त अपने चेहरे के पास एक लेज़र शील्ड रखते हैं, ताकि चेहरे पर झुर्रियां न आएं। वह हर रात सोने से पहले 30 एमएल वाइन भी पीते हैं।

खाने की बात करें तो ब्रायन एक दिन में ठीक 1,977 कैलोरी खाते हैं और प्रति माह 70 पाउंड सब्जियां खाता है। उनके नाश्ते में ब्रॉकोली, फूलगोभी, काली दाल, मशरूम, लहसुन और अदरक का मिश्रण होता है। वह लंच में नट्स और जामुन के साथ “अखरोट का हलवा” खाते हैं। जबकि वह अपने दिन का अंत सब्जियां, जामुन, नट्स, बीज, 15 ग्राम 100% डार्क चॉकलेट और 30 मिलीलीटर ऑलिव ऑइल के साथ करते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years