CG News: हसदेव थर्मल पॉवर प्लांट में लगी आग, 2 यूनिट से उत्पादन बंद, 3 घंटे से आग पर काबू पाने प्रयास जारी |

CG News: हसदेव थर्मल पॉवर प्लांट में लगी आग, 2 यूनिट से उत्पादन बंद, 3 घंटे से आग पर काबू पाने प्रयास जारी

Fire breaks out in Hasdeo thermal power plant, जानकार सूत्रों ने बताया कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3, 4 से उत्पादन बंद करना पड़ा है। आग तेजी से फैली है।

Edited By :  
Modified Date: March 14, 2025 / 06:45 PM IST
,
Published Date: March 14, 2025 6:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आग ने प्लांट के ITS ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया
  • प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3, 4 से उत्पादन बंद
  • धुंए का काला गुबार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा

कोरबा: Fire breaks out in Hasdeo thermal power plant, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र ( HTPS) के स्विच यार्ड में शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे आग लग गई। आग ने प्लांट के ITS ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया। जानकार सूत्रों ने बताया कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3, 4 से उत्पादन बंद करना पड़ा है। आग तेजी से फैली है।

read more:  IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका! IPL में बुमराह नहीं खेलेंगे शुरुआती इतने मैच, सामने आई ये वजह 

बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आ गए हैं। आग इतनी भीषण है कि पिछले तीन घंटे से फायर ब्रिगेड का दस्ता इसे काबू करने की कोशिश कर रहा है, किंतु पूरी तरह से आग अब भी कंट्रोल नहीं हुई है। आस पास से गुजर रहे लोग आग की लपटों को देख रुक गए। वहीं धुंए का काला गुबार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा है।

read more:  Sachin Tendulkar Holi In Raipur: रायपुर में क्रिकेट के दिग्गजों की होली… सचिन, युवराज और मुनाफ ने जमकर उड़ाए रंग-गुलाल

इस पावर प्लांट में 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट है। अभी जब गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है, तब इस हादसे से 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद करना पड़ा है। फिलहाल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर के अलावा बड़ी क्षति विद्युत उत्पादन बंद करने से होगी। प्लांट के रखरखाव में लापरवाही इस हादसे का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

1. आग किस कारण से लगी?

अभी तक आग लगने के सटीक कारण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार, प्लांट के रखरखाव में लापरवाही और ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी इसके संभावित कारण हो सकते हैं।

2. इस आग से कितनी बिजली उत्पादन इकाइयाँ प्रभावित हुई हैं?

आग की वजह से 210 मेगावाट की दो यूनिटों (यूनिट 3 और 4) में उत्पादन बंद करना पड़ा है, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

3. क्या आग से किसी के हताहत होने की खबर है?

अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

4. आग बुझाने में कितना समय लगा और किसकी सहायता ली गई?

फायर ब्रिगेड की टीम पिछले कई घंटों से आग बुझाने में लगी हुई है, लेकिन अब भी आग पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आई है।