Subhash Pasi Arrested: आबकारी मंत्री की बहन के साथ ठगी के मामले में पूर्व विधायक गिरफ्तार, फ्लैट के नाम पर की थी लाखों रुपयों की ठगी

Subhash Pasi Arrested: आबकारी मंत्री की बहन के साथ ठगी के मामले में पूर्व विधायक गिरफ्तार, फ्लैट के नाम पर की थी लाखों रुपयों की ठगी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 10:21 PM IST

Subhas Pasi Arrested। Image Credit: IBC24

हरदोई। Subhash Pasi Arrested:  उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री हरदोई नितिन अग्रवाल की बहन से फ्लैट के नाम पर दो लोगों से 98 लाख रुपए की ठगी के मामले में हरदोई पुलिस ने पूर्व विधायक सुभाष पासी को गिरफ्तार किया है, जिन पर ठगी के मामले में फर्जी बाड़े का आरोप है आपको बता दें कि सुभाष पासी सैदपुर सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। वर्ष 2022 का चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर लड़ा था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था।

Read More: CG Gariyaband Naxalite Encounter: करोड़ो के इनामी नक्सली चलपति की लाश लेने ससुर पहुंचा राजधानी.. बेटी का शव नहीं मिलने पर जताई ये आशंका..

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया है की जुडिसियल मजिस्ट्रेट हरदोई द्वारा एक आदेश का पालन किया गया है, जिसमें एक वारंट सुभाष पार्टी पासी और उनकी पत्नी रीना पासी के खिलाफ जारी किए गए थे, लेकिन वह न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हो रहे थे। इस संबंध में हरदोई की पुलिस टीम मुंबई रवाना की गई थी, जिसके बाद सुभाष पासी को गिरफ्तार करके लोकल कोर्ट में हाजिर किया गया है। बताया गया कि, यह 2 साल पुराना कैस था जिसमें धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था माननीय न्यायालय के आदेश का पालन किया गया है।

Read More:Viral Video: वायरल होने के लिए शख्स ने ग्लू से चिपकाएं अपने होंठ, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Subhash Pasi Arrested: बता दें कि 10 अक्टूबर 2023 को पूर्व विधायक सुभाष पासी के खिलाफ शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस रिपोर्ट में प्रकाश ने कहा कि मुंबई में पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए उनकी मुलाकात गाजीपुर निवासी सुभाष पासी हुई थी। इस दौरान सुभाष पासी ने मुंबई के आरामनगर में ढाई करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदने का ऑफर दिया था, जिसके बाद सुभाष पासी की मुलाकात आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से कराई। इस दौरान रुचि गोयल ने फ्लैट के लिए सुभाष पासी को 49 लाख का चेक दिया। जिसके बाद सुभाष ने अकाउंट में चेक जमा कर रुपए तो निकाल लिए लेकिन फ्लैट नहीं दिया।