CG Ambikapur news: प्रेग्नेंट प्रेमिका को खिलाई अबॉर्शन की गोली! फिर अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गया प्रेमी, युवती की मौत पर बवाल

pregnant girlfriend death: युवती के परिजनों का आरोप है कि गोलू विश्वकर्मा युवती से प्रेम संबंध स्थापित कर चुका था, मगर शादी से इनकार कर रहा था। इधर युवती गोलू से ही शादी की जिद करने के कारण दूसरे किसी लड़के से शादी भी नहीं कर रही थी।

HIGHLIGHTS
  • युवती को जबरन गर्भपात की गोली खिलाई
  • युवती के साथ गोलू विश्वकर्मा के कई फोटो वायरल
  • 5 महीने की गर्भवती युवती की गोलू से ही शादी की जिद

अंबिकापुर: pregnant girlfriend death, गर्लफ्रेंड को पहले खिलाई अबॉर्शन की गोली, फिर 5 महीने की गर्भवती प्रेमिका की जब बिगड़ी तबीयत, तो अस्पताल में कराया भर्ती और छोड़कर हो गया फरार प्रेमी, इलाज के दौरान प्रेमिका की हो गई मौत, अब मृतका के परिवार वाले आरोपी प्रेमी युवक पर मारपीट कर अबॉर्शन की दवा जबरन खिलाने का लगा रहे आरोप। पुलिस मामले में जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की कह रही है बात।

5 महीने की गर्भवती युवती की गोलू से ही शादी की जिद

दरअसल, पूरा मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां के मायापुर इलाके की रहने वाली एक युवती का इसी इलाके के रहने वाले गोलू विश्वकर्मा के साथ प्रेम संबंध था। युवती 5 महीने की गर्भवती भी थी, युवती के परिजनों का आरोप है कि गोलू विश्वकर्मा युवती से प्रेम संबंध स्थापित कर चुका था, मगर शादी से इनकार कर रहा था। इधर युवती गोलू से ही शादी की जिद करने के कारण दूसरे किसी लड़के से शादी भी नहीं कर रही थी।

read more: कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है: विदेश मंत्रालय

युवती को जबरन गर्भपात की गोली खिलाई

CG Ambikapur news: इस बीच आरोप है कि गोलू विश्वकर्मा ने युवती के साथ मारपीट करते हुए जबरन उसे गर्भपात की गोली खिला दी। जिसके बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई, तब गोलू और उसके एक परिजन ने ही युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया और फिर मौका देखकर वहां से फरार हो गए। युवती की बिगड़ती हालत के बाद उसकी मौत हो गई जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

युवती के साथ गोलू विश्वकर्मा के कई फोटो वायरल

पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनके आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि मामले में जांच और पीएम रिपोर्ट के आने पर ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकेगी। हालांकि जिस तरह से युवती के साथ गोलू विश्वकर्मा के कई फोटो वायरल हो रहे हैं, उससे साफ है कि युवती गोलू से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। मगर गोलू इस युवती के मोहब्बत पर खरा साबित नहीं हो सका और अब युवती अब इस दुनिया में भी नहीं है।

read more: पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने भारतीय हमलों में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

ऐसे में देखना होगा कि पुलिस की जांच में किस तरह के खुलासे होते हैं और क्या गोलू पर किसी तरह की कार्रवाई हो पाती है या नहीं?