MSME Mahotsav: अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस पर छत्तीसगढ़ में “एमएसएमई महोत्सव” का भव्य आयोजन, उद्योग सचिव को सौंपा गया ज्ञापन
MSME Mahotsav: उद्योग सचिव कुमार ने उद्यमियों के सवालों का सीधे उत्तर देते हुए उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने एमएसएमई को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं और सहायता कार्यक्रमों की जानकारी दी।
- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स और आईसीएआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
- मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्योग सचिव रजत कुमार उपस्थित रहे
रायपुर: MSME Mahotsav, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के संयुक्त तत्वावधान में आज चेंबर भवन में अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर “एमएसएमई महोत्सव” का सफल आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को एक मंच पर लाकर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन, पंजीकरण सहायता और वित्तीय सलाह उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्योग सचिव रजत कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने उद्योग सचिव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल थीं:
- केपिटल सब्सिडी के लिए शीघ्र अधिसूचना जारी की जाए।
- टीएनसीपी स्वीकृति की जटिलता को दूर करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली को प्रभावी बनाया जाए।
- सभी जिलों में औद्योगिक पार्क घोषित कर त्वरित क्रियान्वयन किया जाए।
- इंटीग्रेटेड सिंगल विंडो सिस्टम को पूर्णतः सक्षम बनाया जाए।
उद्योग सचिव कुमार ने उद्यमियों के सवालों का सीधे उत्तर देते हुए उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने एमएसएमई को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं और सहायता कार्यक्रमों की जानकारी दी।
चेंबर अध्यक्ष थौरानी ने एमएसएमई फेसिलिटेशन काउंसिल में ट्रेडर्स को भी शामिल करने की मांग की ताकि उन्हें भी योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने “उद्यम क्रांति” योजनाओं की जानकारी भी ली।
महोत्सव में सुविधाएं और विशेष सत्र
इस आयोजन में एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागियों को कई तरह की जानकारी और सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें शामिल हैं:
निःशुल्क एमएसएमई पंजीकरण सहायता
पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक हेल्प डेस्क – बिना गारंटी ऋण व बैंक योजनाओं की जानकारी
जीएसटी सहायता डेस्क – इनपुट टैक्स क्रेडिट, रिटर्न फाइलिंग पर मार्गदर्शन
डीआईसी डेस्क – सब्सिडी व प्रोत्साहन योजनाओं पर सलाह
ईसीजीसी डेस्क – निर्यात जोखिम और व्यापार सहयोग
सीए सलाह डेस्क – वित्तीय योजना, टैक्स और फंडिंग विकल्पों पर सुझाव
विशेषज्ञ सत्र
“सरकारी सब्सिडी व प्रोत्साहन योजनाएं” पर ऋतुराज (उप निदेशक, डीआईसी)
“एमएसएमई के लिए बैंकिंग योजनाएं” पर पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारी
“छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप व एमएसएमई के अवसर” पर सीए अरिहंत बोथरा
“एआई द्वारा एमएसएमई में बदलाव” पर सीए विक्रम देवनानी
चेंबर अध्यक्ष थौरानी ने कहा कि यह महोत्सव प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। उद्यमियों को न केवल मार्गदर्शन मिला, बल्कि उन्हें सरकार के शीर्ष प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति
इस अवसर पर सतीश थौरानी (प्रदेश अध्यक्ष), मोहनलाल तेजवानी (सलाहकार), अशोक मलानी, चेतन तारवानी (वाइस चेयरमैन), राधाकिशन सुन्दरानी (कार्यकारी अध्यक्ष), विकास आहूजा (कार्यकारी महामंत्री), लोकेश जैन, दिलीप इसरानी, सुदेश मंध्यान, महेन्द्र बागरोड़िया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आईसीएआई से सीए ऋषिकेष यादव (चेयरमैन), सीए शीतल काला, सीए रवि जैन, सीए रश्मि, सीए आयुष गर्ग सहित सीए समुदाय की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली।
read more: पंजाब पुलिस ने 18 जिलों में बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री को लेकर की कार्रवाई, दो लोग गिरफ्तार
read more: केरल बाल अधिकार आयोग ने नौवीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया

Facebook



