CG News: राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में एक साथ मिलेगा तीन महीने का राशन, 1 से 7 जून तक मनाया जाएगा ‘चावल उत्सव’

Rice Festival in chhattisgarh: राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 07:24 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 07:29 PM IST
HIGHLIGHTS
  • जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त
  • 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी
  • एक से सात जून तक मनाया जाएगा 'चावल उत्सव'

रायपुर: Rice Festival in chhattisgarh, छत्तीसगढ़ में आगामी एक से सात जून तक ‘चावल उत्सव’ मनाया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है।

सभी दुकानों में चावल का भण्डारण कार्य तेजी से जारी है ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

read more: बिजली की मांग अगले पांच साल में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान

इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे।

खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज 28 मई को चावल उत्सव की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए।

read more:  हरियाणा सरकार अपनी आपातकालीन तैयारियों को परखने के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत अभ्यास करेगी

चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो, और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात ही चावल प्राप्त हो। साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए। खाद्य सचिव कंगाले ने कहा कि इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी की सुविधा को सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाती हैं, उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षाकाल में भी राशन वितरण बिना रुके जारी रह सके।

चावल उत्सव क्या है और कब मनाया जाएगा?

उत्तर: ‘चावल उत्सव’ छत्तीसगढ़ सरकार की एक विशेष पहल है, जो 1 जून से 7 जून 2025 तक आयोजित होगी। इस दौरान राशनकार्डधारियों को तीन महीने (जून, जुलाई, अगस्त) का चावल एक साथ वितरित किया जाएगा।

किसे इस योजना का लाभ मिलेगा?

उत्तर: इस योजना का लाभ 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को मिलेगा जो छत्तीसगढ़ की 13,928 उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करते हैं।

चावल प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक होगा?

उत्तर: राशन कार्ड बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण (ई-पॉस मशीन द्वारा अंगूठे या उंगली की पहचान) पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाएगी

अगर कोई ग्रामीण क्षेत्र बारिश के कारण पहुंचविहीन हो जाए तो क्या वहां भी राशन मिलेगा?

उत्तर: हां, राज्य सरकार ने 249 पहुंचविहीन दुकानों में जून में ही अग्रिम चावल भंडारण के निर्देश दिए हैं ताकि मानसून के दौरान भी वितरण बाधित न हो।

जानकारी और पारदर्शिता कैसे सुनिश्चित की जाएगी?

उत्तर: दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य होगा। प्रत्येक जिले के कलेक्टर और अधिकारी निगरानी में शामिल होंगे। डिस्ट्रीब्यूशन समिति की उपस्थिति में वितरण होगा। स्थानीय स्तर पर प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार किया जाएगा।