indore news/ image source: IBC24
Indore News: इंदौर: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पतंग उड़ाने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। 12 साल का एक बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। जानकारी के अनुसार, बच्चा काफी देर तक बिजली के पोल से चिपका रहा, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई।
स्थानीय रहवासियों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बिजली के पोल से तुरंत नीचे उतारा। बच्चा गंभीर स्थिति में था और तुरंत एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उसे लगातार मॉनिटर कर रहे हैं।
चंदन नगर थाना पुलिस ने हादसे की जानकारी दी और क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की अपील की।
CG News: ‘अपने कंधों पर बैठाकर पं. धीरेंद्र शास्त्री को लाएंगे छत्तीसगढ़’.. सरकारी विमान से आने को लेकर उठे सवाल तो गृहमंत्री ने दिया जवाब, भूपेश पर साधा निशाना