Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News
भोपाल: Bhopal News, राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को होटल के ओपन एरिया में बंधक बना लिया और पुलिस के पहुंचने पर गोली चला दी।
जानकारी के अनुसार, युवती अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट आई थी। तभी उसका पुराना बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंचा और उसे बंधक बना लिया। पुलिस के हस्तक्षेप पर आरोपी ने गोली चला दी, जो युवती के कंधे को छूते हुए दीवार में जा धंसी।
Bhopal News, गोली लगने से घायल युवती को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बंदूक भी जब्त कर ली।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और युवती के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। छोला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।