Bhopal News: राजधानी में सनसनीखेज वारदात, सनकी प्रेमी ने Ex प्रेमिका को बंधक बनाकर मारी गोली, युवती दोस्तों के साथ आई थी रेस्टोरेंट

Bhopal News: युवती अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट आई थी। तभी उसका पुराना बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंचा और उसे बंधक बना लिया। पुलिस के हस्तक्षेप पर आरोपी ने गोली चला दी, जो युवती के कंधे को छूते हुए दीवार में जा धंसी।

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 11:33 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 11:36 PM IST

Bhopal News

HIGHLIGHTS
  • पूर्व प्रेमिका को होटल के ओपन एरिया में बंधक बना लिया
  • पुलिस के हस्तक्षेप पर आरोपी ने गोली चला दी
  • आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया

भोपाल: Bhopal News, राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को होटल के ओपन एरिया में बंधक बना लिया और पुलिस के पहुंचने पर गोली चला दी।

पुराना बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंचा और बंधक बना लिया

जानकारी के अनुसार, युवती अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट आई थी। तभी उसका पुराना बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंचा और उसे बंधक बना लिया। पुलिस के हस्तक्षेप पर आरोपी ने गोली चला दी, जो युवती के कंधे को छूते हुए दीवार में जा धंसी।

आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया

Bhopal News, गोली लगने से घायल युवती को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बंदूक भी जब्त कर ली।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और युवती के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। छोला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-