Reported By: Naresh Mishra
,Hata News, image source:
हटा: मध्यप्रदेश के हटा में उत्तरप्रदेश के इटावा जैसा मामला सामने आया है। प्रेम- प्रसंग में रिश्तों की मर्यादा को तार तार करने वाली अनोखी खबर हटा अनुविभाग के कुम्हारी थाना क्षेत्र से है। जहां एक महिला अपने पति की पतासाजी के लिए पुलिस के पास फरियाद लेकर पँहुची। तो वहीं उसके साथ आया भाई पुलिस से अपनी पत्नी और जीजा की तलाश की गुहार लगा रहा है।
read more: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दिसंबर तक चुनावी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया
जी हां.. अजब प्रेम की गजब कहानी का यह मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र के देवरी रतन गांव से सामने आया है।जहां 2 बच्चों के पिता विनोद अहिरवार को अपने साले की पत्नी से प्यार हो गया। और सलहज को लेकर ससुराल से भाग निकला, काफी तलाश और प्रयास के बाद भी जब विनोद अहिरवार घर वापिस नहीं लौटा तो विनोद की पत्नी सोना चौधरी अपनी फरियाद लेकर कुम्हारी थाना पुलिस के पास पँहुच गई।
Hata News फरियादी महिला के साथ उसका भाई यानि बसंत चौधरी भी थाने पहुंचा। जिसका कहना है कि उसकी पत्नी उसके जीजा के साथ भाग गई है। बसन्त के भी 3 बच्चे हैं, पति और पत्नी दोनों की वेवफाई ने दो परिवारों और रिश्तेदारों के सामने विवाद जैसे हालात तो पैदा किये ही हैं, दोनो के पांच बच्चे भी अब अपनी मां और पिता के वापिस आने का इंतजार कर रहे हैं।
read more: Bilaspur News : बिलासपुर में महिला DSP की फेक आईडी बनाकर ठगी, लोगों को मैसेज भेजकर की पैसों की मांग
Hata News बहरहाल फरियादी महिला की शिकायत पर कुम्हारी थाना पुलिस ने गुम इंसान प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे का कहना है कि मामले में फरियादी महिला की जानकारी अनुसार पुलिस प्रयास कर रही है।जल्द ही पुलिस दस्तयाबी कर आगे की कार्यवाही करेगी।