Telangana Road Accident/ Image Credit: Kedar Nath Dubey X Handle
हैदराबाद। Telangana Road Accident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां रंगारेड्डी जिले के कुंतलूर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि, हादसा तब हुआ जब कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही DCM वैन से भीषण टकरा गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि, घटना सुबह :45 बजे एगिस एलपीजी बंक के पास, नारायण कॉलेज के समीप हुई। जहां एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रही DCM वैन को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान 24 साल का चंद्रसेना रेड्डी ,24 साल का चुंचु त्रिनाथ रेड्डी और 23 साल का चुंचु हर्षित रेड्डी के रुप में हुई है जबकि, चौथा युवक अलीमेती पवन कल्याण रेड्डी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Telangana Road Accident: इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे का वीडियो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।