Mamta Kulkarni Become Mahamandleshwar: ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर हिमांगी सखी ने जताई आपत्ति, कहा-डी कंपनी से हैं कनेक्शन
Mamta Kulkarni Become Mahamandleshwar: ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर हिमांगी सखी ने जताई आपत्ति, कहा-डी कंपनी से हैं कनेक्शन
Mamta Kulkarni Becomes Mahamandleshwar/Image Credit: IBC24
प्रयागराज। Mamta Kulkarni Become Mahamandleshwar: महाकुंभ में बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया, जिसके बाद से विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर किन्नर अखाड़े की ही एक और महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने आपत्ति भी जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि, डी कंपनी के साथ उनके संबंध रहे हैं और अचानक से कुंभ में प्रवेश करती है वीडियो वायरल होते हैं और इन सब के बाद महामंडलेश्वर का पद मिल जाता है तो इसके पीछे का तथ्य क्या है। यह जांच का विषय़ है और इसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस मैं कड़ी निंदा करती हूं।
Read More: #SarkarOnIBC24: इतिहास में दर्ज हुआ उत्तराखंड का नाम, UCC लागू करने वाला बना पहला राज्य
Mamta Kulkarni Become Mahamandleshwar: किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ममता कुलकर्णी को दीक्षा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि किन्नर अखाड़ा किन्नरों के लिए है, तो फिर एक स्त्री को महामंडलेश्वर क्यों बनाया?

Facebook



