​बिलासपुर थाने में हिंदू संगठनों ने जमकर काटा बवाल, हिंदूवादी नेता के खिलाफ FIR को लेकर विरोध प्रदर्शन

FIR against Hindu leader: एक घंटे तक थाने के मेन गेट को घेरकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे। बताया जा रहा है, धर्मांतरण का विरोध करने पर हिन्दू संगठन से जुड़े रामसिंह पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है।

​बिलासपुर थाने में हिंदू संगठनों ने जमकर काटा बवाल, हिंदूवादी नेता के खिलाफ FIR को लेकर विरोध प्रदर्शन

FIR against Hindu leader

Modified Date: April 30, 2025 / 04:15 pm IST
Published Date: April 30, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सभी हिंदुओं को गिरफ्तार करने की मांग
  • धर्मांतरण का विरोध करने पर हिन्दू संगठन से जुड़े रामसिंह पर FIR

बिलासपुर: FIR against Hindu leader बिलासपुर में हिंदू संगठनों का आज जमकर आक्रोश देखने को मिला। हिंदू संगठनों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी इस दौरान करीब एक घंटे तक थाने के मेन गेट को घेरकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे। बताया जा रहा है, धर्मांतरण का विरोध करने पर हिन्दू संगठन से जुड़े रामसिंह पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है।

आपको बता दें कि बीते दिनों राजेंद्र नगर चौक के पास प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण की सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन ने मौके पर दबिश देकर इसका विरोध किया था। जिसके बाद पुलिस ने धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसी मामले में कुछ दिन पहले दूसरे पक्ष के शिकायत पर पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े रामसिंह ठाकुर पर भी FIR दर्ज कर लिया। इसी के विरोध में रामसिंह सहित हिन्दू संगठन से जुड़े लोग आज खुद अपनी गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाने पहुंच गए।

read more:  सीआईएससीई बोर्ड नतीजे: कक्षा 10वीं और 12वीं में लड़कियां लड़कों से मामूली अंतर से आगे

 ⁠

सभी हिंदुओं को गिरफ्तार करने की मांग

इसके अलावा यहां पर रामसिंह के साथ सभी हिंदुओं को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि, धर्मांतरण का विरोध करने पर उनके खिलाफ पुलिस जबरिया कार्रवाई कर रही है, जबकि पुलिस के साथ उन्होंने धर्मांतरण के इस मामले का पर्दाफाश किया था। लिहाजा पुलिस रामसिंह के साथ सभी हिंदुओं को गिरफ्तार कर ले।

read more:  उत्तर प्रदेश: पुलिस ने 29 गोवंश ले जा रहे ट्रक को पकड़ा, चालक फरार

इधर, हिन्दू संगठनों के आक्रोश और हंगामे के बीच पुलिस ने हिंदू नेता रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, जमानती प्रकरण होने के कारण थाने से ही मुचलके पर ही उसे बाद में छोड़ भी दिया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com