गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा ‘विपक्ष ने जताया CBI पर विश्वास, दीपक बैज ने की पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की मांग

CBI raid on bhupesh baghel: इस पर सत्ता पक्ष और​ विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आयी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा विपक्ष को सीबीआई पर विश्वास था। वहीं दीपक बैज ने प्रदीप मिश्रा की जांच कराने तक की मांग कर दी।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा ‘विपक्ष ने जताया CBI पर विश्वास, दीपक बैज ने की पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की मांग

CBI raid on bhupesh baghel house, image source: ibc24

Modified Date: March 26, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: March 26, 2025 6:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सत्ता पक्ष और​ विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया
  • गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा विपक्ष को सीबीआई पर विश्वास
  • पंडित प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ होनी चाहिए : दीपक बैज

रायपुर: CBI raid on bhupesh baghel house, छत्तीसगढ़ में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके कई करीबियों और अधिकारियों के घर सीबीआई ने महादेव सट्टा एप मामले पर छापा मार कार्रवाई की है। इस पर सत्ता पक्ष और​ विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आयी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा विपक्ष को सीबीआई पर विश्वास था। वहीं दीपक बैज ने प्रदीप मिश्रा की जांच कराने तक की मांग कर दी।

सदन में नेता प्रतिपक्ष ने CBI पर विश्वास जताया

इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मामले की जानकारी हुई है, CBI कई जगह पहुंची है। किस विषय पर छापा पड़ा है यह नहीं मालूम। कई मुद्दों पर CBI जांच चल रही है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष ने CBI पर विश्वास जताया है। कांग्रेस के अधिकतम लोगों को CBI पर विश्वास है। कांग्रेस में कुछ लोग हैं जो गड़बड़ी किए हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ होनी चाहिए : दीपक बैज

CBI raid on bhupesh baghel house, वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सेंट्रल एजेंसी का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है। ED एपिसोड खत्म होने के बाद CBI एपिसोड शुरू हो गया है। क्या अब अगला एपिसोड IT, NIA, EOW का होगा? डबल इंजन सरकार बताए महादेव सट्टा एप बंद क्यों नहीं ? राज्य सरकार बताए गिरफ्तार सौरभ चंद्राकर कहां है? महादेव सट्टा एप का पैसा BJP के लोगों को जा रहा है।

 ⁠

दीपक बैज ने कहा पंडित प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ होनी चाहिए। दुबई में पं प्रदीप मिश्रा की कथा सौरभ चंद्राकर सुन रहे थे। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा भूपेश बघेल के कद को छोटा करने छापा मार रहे हैं। जब-जब छापा मारे भूपेश बघेल का कद और बढ़ा है। छापे से भूपेश बघेल का प्रमोशन हो रहा है।

CBI किसी पार्टी की नहीं : श्याम बिहारी जायसवाल

वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा CBI की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है। CBI किसी पार्टी की नहीं होती। जहां गड़बड़ी होती है वहां कार्रवाई करती है। कांग्रेस चुनाव के समय केंद्रीय एजेसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाती थी। अब तो चुनाव भी नहीं है फिर भी कार्रवाई हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है। कांग्रेस के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए।

read more: Sweety Boora and Deepak Hooda Controversy: ‘मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है…’ बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर लगाए समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप

read more:  शादी का झांसा देकर पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com