CG Vidhan Sabha News: विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधायकों और पत्रकारों का सम्मान, भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल बने उत्कृष्ट विधायक
CG Vidhan Sabha News: विधानसभा परिसर में आयोजित उत्कृष्ट अलंकरण समारोह में सत्ता पक्ष से विधायक भावना बोहरा को और विपक्ष से लखेश्वर बघेल को सम्मानित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
CG Vidhan Sabha News, image source: ibc24
- विधानसभा परिसर में आयोजित उत्कृष्ट अलंकरण समारोह
- उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारिता के लिए सम्मान
रायपुर: CG Vidhan Sabha News, छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधायकों और उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को आज सम्मानित किया गया। विधानसभा परिसर में आयोजित उत्कृष्ट अलंकरण समारोह में सत्ता पक्ष से विधायक भावना बोहरा को और विपक्ष से लखेश्वर बघेल को सम्मानित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारिता के लिए दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता राकेश पांडे और सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार योगेश मिश्रा एवं उनके कैमरामैन विश्व प्रकाश पुरैना को भी सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत अनेक गणमान्य विधायक और मंत्री मौजूद रहे।

Facebook



